S Jaishankar in Europe warned to kill terrorists in their homes Pakistan Hina Rabbani khar said We want peace | एस जयशंकर ने यूरोप से दी घुसकर मारने की चेतावनी तो टेंशन में आ गया पाकिस्तान, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी बोलीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं, जहां वो पाकिस्तान की आतंकवादियों को खुले समर्थन और ओसामा बिन लादेन जैसे बड़े आतंकी को सालों तक अपने यहां पालने को लेकर उनकी पोल खोल रहे हैं.

यूरोपियन यूनियन (EU) के नेताओं से मुलाकात करने के लिए विदेश मंत्री ब्रसेल्स पहुंचे हैं. यहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेस पॉलिसी को एक बार फिर से दोहराया है. 

‘पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म करेंगे’ 

विदेश मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान टेररिज्म के खिलाफ भारत की लड़ाई को लेकर साफतौर पर कहा कि हमें परवाह नहीं है कि आतंकी कहां है, अगर वो पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्सों में हैं तो हम पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनका खात्मा करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने सिर्फ उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत में हुए हर हमले की साजिश रची गई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि अब भारत इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. ऑपरेशन सिंदूर को यूरोप ने जिस तरह दो देशों के बीच संघर्ष की तरह पेश किया, इसकी विदेश मंत्री ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि दुनिया समझे कि यह केवल भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है. यह आतंकवाद को लेकर है, क्योंकि यही आतंकवाद एक दिन यूरोप को भी परेशान करेगा.

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने फिर बोला झूठ 

यूरोप में दिए विदेश मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक बार फिर से झूठ बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का जश्न मना रहा है और दक्षिण एशिया में स्थायी शांति की मांग कर रहा है, ताकि वो सांस ले सके और समृद्ध हो सके. हिना रब्बानी ने दावा किया कि भारत ने हाल के हमले और उसके लड़ाकू विमानों को गिराने जाने के बाद विश्वसनीयता खोने से कोई सबक नहीं सीखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमला कैसे हुआ? सवाल उठाकर ममता बनर्जी ने मांगा सरकार का इस्तीफा, VHP का आया रिएक्शन

Read More at www.abplive.com