IPL में हुआ था अनसोल्ड, अब 30 साल के खिलाड़ी ने काटा बवाल, 40 मिनट में बदल दिया इतिहास

पिछले साल आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार हुई थी। ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थी। लेकिन इस बीच कई खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके कारण उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड ही वापिस लौटना पड़ा। वहीं, अब इन्हीं में से एक खिलाड़ी ने टी20 में विस्फोटक प्रदर्शन कर बवाल मचा दिया है।

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी ने काटा बवाल

IPL 2025 Trophy
IPL 2025 में हुआ था अनसोल्ड, अब 30 साल के खिलाड़ी ने काटा बवाल, 40 मिनट में बदल दिया इतिहास

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPl 2025 Mega Auction) में कई खूंखार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे, जिनमें से एक थे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट। 30 वर्षाय खिलाड़ी ने नीलामी के लिए अपना प्राइस दो करोड़ रुपए रखा था। हालांकि, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताई और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। लेकिन अब वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए टी20 मुक़ाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सनसनी मचा दी। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लिश टीम जीत भी हासिल कर पाई।

ताबड़तोड़ बनाए रन

दरअसल, इंग्लैंड टीम वनडे और टी20 सीरिज के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे पर थी। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आई इंग्लिश टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 248 रन स्कोरबोर्ड पर लगा डाले। बेन डकेट की धमाकेदार पारी के दम पर टीम ये स्कोर हासिल कर पाई। छक्के-चौको की बौछार कर उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रहे।

अपने नाम दर्ज की खास उलब्धि

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई कर बेन डकेट ने 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से वह पचास रन का आंकड़ा छू पाए। इसके बाद वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, वह महज चार गेंदों से मोईन अली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूक गए। 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ धमाल मचा दिया था। उनके इस तूफ़ानी प्रदर्शन का गवाह ब्रिस्टल का मैदान रहा था।

कैसा रहा मैच का हाल?

मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने 60 रन और बेन डकेट ने 84 रन बनाए। जोस बटलर ने 22 रन, हैरी ब्रुक ने 35 रन और जेकब बेथल ने 36 का योगदान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 211 रन ही बना पाई और 37 रनों से मुकाबला हार गई। रोवमन पोवेल की 79 रन की तूफ़ानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। कप्तान शाई हॉप के बल्ले से 45 रन निकले।

Read More at hindi.cricketaddictor.com