earthquake in taiwan strong joilt hits country buildings shaking long time people ran away

Earthquake in Taiwan: भूकंप से एक बार फिर धरती हिली है. लोग दहशत में घरों और ऑफिस से बाहर भागने लगे. हालांकि, इस बार भूकंप ताइवान में आया है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर गए. 

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने के मुताबिक, ताइवान में मंगलवार (10 जून, 2025) शाम को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से करीब 71 किलोमीटर दूर 31 किलोमीटर की गहराई पर था.

लगभग एक मिनट तक हिलती रहीं इमारतें 

राहत की बात ये रही कि इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हुआलियन द्वीप में ताइवान की कम आबादी रहती है. देश के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा आबादी रहती है, जहां अकसर भूकंप आते रहते हैं. ताइपे की राजधानी में लगभग एक मिनट तक इमारतें हिलती रहीं. 

साल 1999 में आए भूकंप में 2000 से अधिक लोगों की हुई थी मौत

इसी साल ताइवान में जनवरी और अप्रैल में भी भूकंप आया था. इस दौरान भूकंप ने ताइवान में काफी तबाही मचाई थी.  वहीं, इससे पहले साल 2016 में आए विनाशकारी भूकंप के चलते 100 से अधिक लोगों की जानें गई थीं. साल 1999 में आए 7.3 तीव्रता के भूंकप ने 2000 से अधिक लोगों की जिंदगियां लील ली थी.

दरअसल ताइवान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, इसी कारण इसे भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवदेनशील माना जाता है. ये क्षेत्र 2 टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है. 

क्यों आता है भूकंप ?

पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके कोर में लिक्विड मौजूद है. टेक्टोनिक प्लेट्स कई बार आपस में टकरा जाती है. टक्कर की वजह से ऊर्जा बाहर की ओर निकलती है और इस कारण डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है. 

ये भी पढ़ें:

‘हिंदू लड़की के साथ रहने पर छह महीने से जेल में रखा है’, मुस्लिम लड़के की दलील सुनते ही SC ने सुना दिया बेहद अहम फैसला, कहा- तुरंत उसे…

Read More at www.abplive.com