विराट कोहली के बाद अब उनके जिगरी दोस्त की संन्यास की बारी, करियर में खेल चुका है 25 हजार से ज्यादा गेंद

Virat kohli : क्रिकेट की दुनिया में संन्यास लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद 7 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है. टी20 के बाद रोहिच-विराट ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. वहीं अब किंग कोहली के दोस्त की बारी है. जिन्होंने अपने करियर में 25 हजार से ज्यादा गेंदों का सामना किया. चलिए आपको बताते हैं कौन उस प्लेयर के बारे में

Virat kohli के बाद जिगरी दोस्त ले सकता है संन्यास

Virat kohli के बाद जिगरी दोस्त ले सकता है संन्यास
Virat kohli के बाद जिगरी दोस्त ले सकता है संन्यास

विराट कोहली (Virat kohli) ने 12 मई को एक इंस्टा पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया. वहीं अब उनके जिगरी दोस्त की बारी है जो इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हम बात कर रहे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की.

34 वर्षीय कीवी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं. न्यूजीलैंड के जिम्बाब्वे के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. इस सीरीज के लिए केन विलियमसन अनुबंध से मना कर दिया. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए कि वो जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं,

केन विलियमसन किसी प्रारूप में सेंट्रल कॉन्टैक्ट का नहीं हिस्सा

प्रारूप कप्तानी स्थिति केंद्रीय अनुबंध संन्यास स्थिति
टेस्ट कप्तानी पहले छोड़ी नहीं सक्रिय खिलाड़ी, चयन योग्य
वनडे कप्तानी नहीं छोड़ी नहीं सक्रिय, चयन योग्य
T20I कप्तानी छोड़ दी नहीं कप्तान नहीं, T20 में ही संभवतः संन्यास

बढती उम्र और इंजरी है बड़ा कारण

  • केन विलियमसन ने पिछले दो वर्षों में कई गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं जैसे

  • घुटने की सर्जरी (ACL Injury – 2023)

  • हैमस्ट्रिंग व थाई इंजरी के कारण भी कई सीरीज मिस कीं

  • उनकी रिकवरी में बढती उम्र के चलते समय लगता है. जिसकी वजह से मुश्किल में फंस जाती है.

  • IPL 2023 का लगभग पूरा सीजन नहीं खेल पाए

  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले और बाद भी समय-समय पर टीम से बाहर रहे.

केन विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल करियर

प्रारूप मैच पारी नॉट आउट रन उच्चतम स्कोर औसत शतक/अर्धशतक
Test 105 186 17 9,276 251 54.88 33/37
ODI 170 162 18 7,041 148 48.89 14/46
T20I 93 90 13 2,575 95 33.44 0/18

Read More at hindi.cricketaddictor.com