Jadu Tona at home 7 signs that indicate black magic has happened in your house

बहुत से घरों में कई बार अचानक ही लड़ाई झगड़े होने के साथ बार-बार किसी का बीमार होना, धन की हानि या किसी काम में रुकावट आने की समस्या देखने को मिलती है. लिहाजा कई बार हमें ऐसा लगता है कि घर पर किसी ने जादू टोना कर दिया है. ऐसे में घर के ऊपर किसी ने जादू टोना किया है या नहीं इन 7 संकेतों से आप पता कर सकते हैं.

बहुत से घरों में कई बार अचानक ही लड़ाई झगड़े होने के साथ बार-बार किसी का बीमार होना, धन की हानि या किसी काम में रुकावट आने की समस्या देखने को मिलती है. लिहाजा कई बार हमें ऐसा लगता है कि घर पर किसी ने जादू टोना कर दिया है. ऐसे में घर के ऊपर किसी ने जादू टोना किया है या नहीं इन 7 संकेतों से आप पता कर सकते हैं.

जिस भी घर पर जादू टोना किया होगा, वहां अचानक ही दीवारों में दरारें पड़ने लग जाएगी. हालांकि कई बार दीवार में दरार सीलन के कारण भी आ सकती है.

जिस भी घर पर जादू टोना किया होगा, वहां अचानक ही दीवारों में दरारें पड़ने लग जाएगी. हालांकि कई बार दीवार में दरार सीलन के कारण भी आ सकती है.

अगर आपके घर में लगा बल्ब अचानक ही फट जाए तो इसका मतलब है आपके घर पर किसी ने कुछ करवाया है.

अगर आपके घर में लगा बल्ब अचानक ही फट जाए तो इसका मतलब है आपके घर पर किसी ने कुछ करवाया है.

घर के आसपास या मुख्य द्वारा पर काले धागे के साथ नींबू का मिलना, जिसका मतलब आपके परिवार पर कोई तंत्रिक विद्या का प्रयोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहा है.

घर के आसपास या मुख्य द्वारा पर काले धागे के साथ नींबू का मिलना, जिसका मतलब आपके परिवार पर कोई तंत्रिक विद्या का प्रयोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहा है.

जिस भी घर पर या घर के सदस्य पर कोई छुपकर तंत्र विद्या करता है तो घर के सदस्यों को नींद में डरावने सपने आते हैं.

जिस भी घर पर या घर के सदस्य पर कोई छुपकर तंत्र विद्या करता है तो घर के सदस्यों को नींद में डरावने सपने आते हैं.

जिस व्यक्ति पर जादू टोना होता है, उसे ज्यादातर तनाव या थकान की शिकायत रहती है.

जिस व्यक्ति पर जादू टोना होता है, उसे ज्यादातर तनाव या थकान की शिकायत रहती है.

घर के पौधे बिना किसी कारण के सूख जाते हो तो इसका मतलब उस घर पर कोई छिपकर तंत्रिक विद्या कर रहा है.

घर के पौधे बिना किसी कारण के सूख जाते हो तो इसका मतलब उस घर पर कोई छिपकर तंत्रिक विद्या कर रहा है.

पूजा पाठ में मन न लगना भी इसका एक कारण हो सकता है.

पूजा पाठ में मन न लगना भी इसका एक कारण हो सकता है.

Published at : 11 Jun 2025 04:23 PM (IST)

धर्म फोटो गैलरी

धर्म वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com