शुभमन या श्रेयस नहीं, ये खिलाड़ी है ODI कप्तान बनने का असली हकदार, सब कहते हैं टीम इंडिया की दीवार

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट लेने के बाद से कप्तानी को लेकर बहस जोरो पर रही। बीसीसीआई ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंप दी हैं। अब इसके बाद टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर जमकर बहस हो रही है, इसमें शुभमन गिल के साथ ही श्रेयस अय्यर का नाम भी सुर्खियों पर है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियो के बजाय टीम का ये सीनियर खिलाड़ी कप्तान बनने का असली हकदार है।

आने वाले तीन महीने के अंदर गौतम गंभीर इस दिग्गज को कर सकते हैं संन्यास के लिए मजबूर

Shreyas Iyer नहीं ये खिलाड़ी बनेगा वनडे टीम का कप्तान

Not Shreyas Iyer Or Shubman Gill KL Rahul Is The Real Rightful Person To Become ODI Captain After Rohit Sharma See Captaincy Figures

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्थान नहीं मिला है। सेलेक्टर्स ने साफतौर पर कहा है कि श्रेयस की टीम में जगह नहीं बन रही है। लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 के मद्देनजर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे कप्तानी के असली हकदार माने जा रहे हैं।

टीम इंडिया के लिए पहले भी केएल कर चुके हैं कप्तानी

केएल राहुल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वो भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका में की थी। इसके साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ भी कप्तानी की है। बता दें, एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में भी राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे। इसी के साथ ही उनके पास आईपीएल में भी कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

केएल राहुल के कप्तानी के आंकड़े

फॉर्मेट मैच जीत हार
टेस्ट 3 2 1
वनडे 12 8 4
टी-20 1 1
आईपीएल 64 31 31

Shreyas Iyer और केएल राहुल के नाम पर हो सकती है बहस

भारतीय टीम के लिए टेस्ट में कप्तानी को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी चर्चा में था। सेलेक्टर्स ने इस पर बात करते हुए साफ किया था कि वो केएल पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते हैं। लेकिन वनडे में कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ ही केएल राहुल का नाम भी चर्चा हैं।

धोनी के लाड़ले की टीम इंडिया में होगी एंट्री, सीधे इंग्लैंड में गौतम गंभीर कराएंगे डेब्यू

Read More at hindi.cricketaddictor.com