MS Dhoni के लाडले की इंग्लैंड सीरीज में एंट्री करवाएंगे गौतम गंभीर? 1 ही मैच में फिफ्टी और 4 विकेट लेकर काटा बवाल

MS Dhoni: भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहा है। खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर रहे हैं, तो कोच रणनीतियां बना रहे हैं। ऐसे में एक खिलाड़ी की चर्चा जोरो पर हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेले उनके इस लाड़ले खिलाड़ी को गौतम गंभीर भी अपना मैच विनर खिलाड़ी बनाने वाले हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने फिफ्टी लगाने के साथ ही 4 विकेट लेकर अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से बवाल काट दिया था।

नीता अंबानी ने 29 साल के इस खिलाड़ी को बना दिया टीम का कप्तान

MS Dhoni के खास खिलाड़ी को GG देने वाले हैं मौका

Gautam Gambhir Will Give MS Dhoni S Fav Anshul Kamboj A Chance To Play In The England Series

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच में 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद अब इंग्लैंड के तेज तर्रार पिचों पर युवा खिलाड़ी टीम की जीत के लिए जद्दोजहद करते नजर आएंगे। इसी बीत दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाले गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कंबोज को गौतम गंभीर सीरीज में मौका देने वाले हैं। वो उनकी इस सीरीज में एंट्री करा सकते हैं।

इंग्लैंड में अंशुल ने ठोकी हाफ सेंचुरी

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की टीम की ओर से भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश पिचों पर खूब रन बनाए हैं। इन बल्लेबाजों में अंशुल कंबोज का नाम भी शामिल हैं। पहले मैच में भले ही वो 23 रन की पारी खेल सके हो, लेकिन दूसरे मल्टी डे टेस्ट में अंशुल ने दूसरी पारी में शानदार और अहम हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, जहां पर खिलाड़ी ने नाबाद 51 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा है। खास बात ये रही कि अंशुल ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी भी की।

IPL में MS Dhoni की कप्तानी में खेले मैच

अंशुल कंबोज को इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स (MS Dhoni) ने अपने साथ शामिल किया। इस सीजन उन्हें 8 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें खिलाड़ी ने 8 विकेट अपने नाम किए। खिलाड़ी को अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वो 24 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 30 टी-20 मैच खेले चुके हैं। जहां पर क्रमश उन्होंने 79, 40 और 30 विकेट हासिल किए हैं। अंशुल को स्क्वॉड में स्थान नहीं मिला है, लेकिन गौतम गंभीर किसी खिलाड़ी की इंजरी होने पर उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं।

Ind vs Eng: इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इस खिलाड़ी को आने वाले 3 महीनों में गौतम गंभीर दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता

Read More at hindi.cricketaddictor.com