how many Hindu Muslim majority countries in World 48 nations 99 percent population Islamic only two nations 50 percent people Hindu

Muslim Countries in the World: भारत के अलावा पूरी दुनिया में सिर्फ एक देश और है जहां पर हिंदुओं की जनसंख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है या कह सकते हैं कि इन देशों में हिंदू बहुसंख्यक हैं. ये आंकड़ा बौद्ध बहुसंख्यक देशों की संख्या से भी कम है. अब मुस्लिम देशों की बात करें तो पूरी दुनिया के 48 मुल्क ऐसे हैं, जहां इस्लाम को मानने वाले मेजोरिटी में हैं.

साल 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल आबादी 121 करोड़ थी, जिसमें से 97 करोड़ लोग हिंदू हैं, जो कुल आबादी के 79.8 प्रतिशत हैं. हिंदुओं के बाद सबसे ज्यादा आबादी मुसलमानों की है, जो 14.2 प्रतिशत है. 17.22 करोड़ लोग इस्लाम को मानते हैं. भारत की हिंदू आबादी में 2001 के मुकाबले 2011 में काफी गिरावट देखी गई.

दो दशकों में घटी हिंदू आबादी और बढ़े मुसलमान
2001 की जनगणना के अनुसार उस वक्त भारत की हिंदू आबादी 80.5 प्रतिशत थी और उससे पहले 1991 में 82.4 परसेंट हिंदू थे. इन दो दशकों में हिंदू आबादी में गिरावट देखी गई. मुसलमानों की बात करें तो 2001 में उनकी जनसंख्या कुल आबादी की 13.4 प्रतिशत थी और 1991 में 11.7 परसेंट थी.

और किस देश में रहते हैं हिंदू?
भारत के अलावा नेपाल वो देश है, जहां पर हिंदू मेजोरिटी में हैं. 2021 की जनगणना के अनुसार यहां के 81.19 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म से हैं. नेपाल में बौद्ध, इस्लाम और ईसाई धर्म को मानने वाले भी रहते हैं, लेकिन जनगणना में देखा गया कि हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों की संख्या घट गई, जबकि मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग बढ़ गए. यहां 14 लाख 83 हजार 60 मुस्लिम लोग रहते हैं, जो कुल आबादी का 5.09 परसेंट हैं. 

बाकी देशों में क्या है हिंदुओं की स्थिति?
भारत और नेपाल के अलावा मॉरिशस में भी बड़ी संख्या में हिंदू आबादी रहती है, लेकिन यह सिर्फ 48 परसेंट ही है. बाकी के 32 प्रतिशत लोग ईसाई और 18 परसेंट मुस्लिम हैं. इसी तरह भूटान  में 23 परसेंट हिंदू हैं, यहां बौद्ध धर्म के लोग बहुसंख्यक हैं. मलेशिया में 5.8 प्रतिशत, श्रीलंका में 13.7 प्रतिशत और बांग्लादेश में 8.2 प्रतिशत हिंदू आबादी रहती है. पाकिस्तान, अमेरिका, इंडोनेशिया और ब्रिटेन जैसे देशों की कुल आबादी में से सिर्फ 1 से 1.6 प्रतिशत ही हिंदू हैं. 

48 देशों में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं
अब मुस्लिम देशों की बात करें तो World Population Review के अनुसार दुनियाभर के 48 देशों की 50 परसेंट से ज्यादा आबादी इस्लाम को मानने वाली है. इनमें से 32 देश हैं, जहां की कुल आबादी में से 90 परसेंट से ज्यादा मुस्लिम हैं, जबकि 9 मुल्कों की 99 प्रतिशत से भी ज्यादा आबादी इस्लाम को मानती है. 16 देशों की 95 से 98 परसेंट आबादी और 7 देश हैं जहां की 94 से 90 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है. 50 से 55 परसेंट मुस्लिम आबादी वाले सिर्फ दो देश हैं. बाकी के दस देशों की कुल जनसंख्या में से 60 से 80 परसेंट लोग मुस्लिम हैं.

Read More at www.abplive.com