AC users beware Now you will not be able to set the temperature below 20°C the government has set a new limit

अब तक जब भी गर्मी बर्दाश्त से बाहर होती थी तो AC का रिमोट उठाकर तापमान सीधे 18-20 डिग्री पर सेट कर देना आम बात थी. लेकिन अब ऐसा करना शायद मुमकिन न हो. भारत सरकार जल्द ही एयर कंडीशनर्स के लिए एक तय तापमान सीमा लागू करने जा रही है. यानी अब AC को मनमर्जी से ज्यादा ठंडा या गर्म नहीं किया जा सकेगा.

अब AC का तापमान 20°C से नीचे नहीं जाएगा

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में ऐलान किया कि भारत में AC के लिए न्यूनतम और अधिकतम तापमान तय किया जाएगा. नए नियम के तहत, एयर कंडीशनर को 20°C से कम ठंडा और 28°C से ज्यादा गर्म नहीं किया जा सकेगा. सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

एक्स्ट्रा कूलिंग का जमाना हो जाएगा पुराना?

AC यूजर्स के लिए यह खबर थोड़ा झटका जरूर दे सकती है, क्योंकि अब वो ‘सुपर कूल’ मोड या बहुत ठंडी हवा देने वाले बटन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 20 डिग्री से नीचे जाने वाले ऑप्शन हटाए जा सकते हैं. यानी अब AC का रिमोट थोड़ा ‘सिंपल’ हो सकता है.

बिजली बिल में होगी मोटी बचत

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के मुताबिक, अगर आप अपने AC का तापमान सिर्फ 1°C बढ़ाते हैं, तो बिजली के बिल में करीब 6% की बचत हो सकती है. कई लोग AC को 20-21 डिग्री पर चलाते हैं, जबकि आदर्श तापमान 24-25 डिग्री माना जाता है. अगर ज्यादा लोग 24 डिग्री को अपनाएं, तो सालाना 20 अरब यूनिट तक बिजली की बचत हो सकती है, जो करीब 10,000 करोड़ रुपये के बराबर है.

ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े?

कम तापमान पर AC चलाने से घर के अंदर का माहौल इतना ठंडा हो जाता है कि लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ते हैं. इससे ऊर्जा की बर्बादी और बढ़ जाती है. शोध में यह भी सामने आया है कि 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान अधिकतर लोगों के लिए आरामदायक होता है – खासकर जब कमरे में हवा और नमी का संतुलन बना रहे.

पर्यावरण को मिलेगा फायदा

अगर देश के आधे लोग भी यह बदलाव अपनाएं, तो 10 अरब यूनिट बिजली बचाई जा सकती है और करीब 8.2 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन घटाया जा सकता है. इससे पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.

क्या बदलेगा आपका AC यूज़ करने का तरीका?

अब देखना दिलचस्प होगा कि लोग इस बदलाव को कैसे अपनाते हैं. हो सकता है आने वाले समय में नए मॉडल के AC रिमोट से 18-19 डिग्री जैसे विकल्प हट जाएं और 20-28 डिग्री की सीमा ही नजर आए.

Read More at www.abplive.com