TCL QM5K 4K QD-Mini LED TV Launched with 50 55 65 75 inch Display in US

TCL ने अमेरिका में TCL QM5K 4K QD-Mini LED TV लाइनअप में विस्तार करते हुए नई QM5K सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज मिडरेंज सेगमेंट यूजर्स के लिए तैयार की गई है, जिसे QM6K लाइनअप से नीचे रखा गया है। इस सीरीज में 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले साइज शामिल हैं। यहां हम आपको TCL QM5K QD-Mini LED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

TCL QM5K QD-Mini LED TV Price

अमेरिका में TCL QM5K QD-Mini LED TV के 50 इंच मॉडल की कीमत $649.99 (लगभग 55,565 रुपये), 55 इंच मॉडल की कीमत $699.99 (लगभग 59,846 रुपये), 65 इंच मॉडल की कीमत $899.99 (लगभग 76,945 रुपये) और 75 इंच मॉडल की कीमत $1,199.99 (लगभग 1,02,593 रुपये) है। मौजूदा रिटेल डिस्काउंट ने पहले ही चुनिंदा मॉडल पर कीमतें कम कर दी हैं, जिसमें बेस्ट बाय में 50 इंच QM5K को $349.99 (लगभग 29,919 रुपये) में लिस्टेड है।

TCL QM5K QD-Mini LED TV Specifications

TCL QM5K QD-Mini LED TV सीरीज में कंपनी का QD-Mini LED बैकलाइट सिस्टम नए हेलो कंट्रोल सिस्टम के साथ लैस किया गया है। डिस्प्ले 312 लोकल डिमिंग जोन का सपोर्ट करती है, जिससे डार्क ब्लैक कलर और बेहतर कंट्रास्ट मिलती है। QLED पैनल DCI-P3 कलर स्पेस के 98 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है, जिससे बेहतर कलर गैमट और बेहतर एक्यूरेसी मिलती है। टीवी में TCL का AIPQ प्रोसेसर दिया गया है, जिससे पिक्चर क्लैरिटी, कंट्रास्ट, कलर, मोशन, अपस्केलिंग और बैकलाइटिंग को डायनेमिक ऑप्टिमाइज करने के लिए AI बेस्ड प्रोसेसिंग का उपयोग करता है। टीवी कई एडवांस HDR फॉर्मेट का भी सपोर्ट करते हैं, जिसमें डॉल्बी विजन IQ, HDR10+, HDR10 और HLG शामिल हैं।

TCL QM5K सीरीज गेम एक्सेलेरेटर 144 के साथ गेमर्स को सुविधा प्रदान करती है जो 55 इंच मॉडल और उससे ऊपर के मॉडल पर 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है। यह MEMC फ्रेम इंसर्शन के साथ ऑटो लो लेटेंसी मोड और मोशन रेट 240 का भी सपोर्ट करता है, जिसे स्मूथ और ज्यादा रिस्पॉन्सिव गेमिंग परफॉरमेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। ऑडियो सेटअप के मामले में TCL ने 55 इंच या उससे बड़े मॉडल को Onkyo 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम से लैस किया है, जिसमें बिल्ट इन सबवूफर शामिल है। डॉल्बी एटमॉस और DTS वर्चुअल:X प्रोसेसिंग इमर्सिव, स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट के साथ साउंडस्टेज बेहतर होता है। 

QM5K Google TV पर काम करता है जो यूजर्स को स्ट्रीमिंग ऐप्स और सर्विस का एक्सेस प्रदान करता है। यह सीरीज स्मार्टफोन और टैबलेट से आसान कंटेंट कास्टिंग के लिए गूगल क्रॉमकास्ट और एप्पल एयरप्ले 2 का भी सपोर्ट करती है। यूजर्स Amazon Alexa, Google Assistant या Apple HomeKit के जरिए वॉयस कमांड से टीवी कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी में इंटीग्रेटेड केबल मैनेजमेंट और आसान एक्सेस के लिए साइड-फेसिंग पोर्ट के साथ एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एक HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक LAN पोर्ट और एक यूएसबी-ए 3.0 पोर्ट शामिल हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com