
शाहरुख खान का ड्रीम होम ‘मन्नत’ फिलहाल रेनोवेशन के दौर से गुजर रहा है. इसका डिजाइन खुद गौरी खान संभाल रही हैं.

गौरी खान ने बताया कि मन्नत 2.0 का काम जल्दी पूरा होने वाला है.नया रूप पहले से ज्यादा भव्य और मॉडर्न होगा.

घर के इंटीरियर को पूरी तरह से बदला जा रहा है. पुराने फर्नीचर की जगह पर नया और एलिगेंट लुक आ रहा है.

लाइटिंग और फर्नीचर को खास तरीके से डिजाइन किया जा रहा है.इससे घर में रॉयल और क्लासी फील आएगी.

इंटीरियर डिजाइन के अलावा घर के मौजूदा डिजाइन में 2 नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं.साथ ही इन्होंने बताया कि मन्नत की रेनोवेशन और उसका नया लुक तैयार होने में करीब एक साल का वक्त लग जाएगा.

हर फैमिली मेंबर के लिए पर्सनल स्पेस डिजाइन किया जा रहा है. गौरी ने सबकी पसंद का खास ध्यान रखा है.

मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. लग्जरी गेस्ट रूम्स और नया लाउंज एरिया भी बनाया जाएगा.
Published at : 11 Jun 2025 09:19 AM (IST)
Tags :
Gauri Khan Shah Rukh Khan House
मनोरंजन फोटो गैलरी
मनोरंजन वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com