53 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, दो दिन की तेजी के बाद आज अचानक से क्यों आई बिकवाली?

Stock Market Closing Highlights: जून महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन जारी तेजी पर आज विराम लग गया. सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ तो निप्टी ने सपाट क्लोजिंग दी. सेंसेक्स 53 अंक गिरकर 82,391 पर बंद हुआ. निफ्टी 1 अंक चढ़कर 25,104 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 210 अंक चढ़कर 56,629 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी सेक्टर में भारी बिकावाली देखी गई. जिससे निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा डाउन हो गया. इसके साथ निफ्टी बैंक और ऑटो में भी हल्की बिकवाली हावी रही. जिसने बाजार को तेजी के साथ ओपनिंग देने के बाद भी बंद होते वक्त लाल निशान में धकेल दिया. 

NIFTY 50 GAINERS

GRASIM +4%

DR REDDY’S +2.2%

TECH MAHINDRA +2%

TATA Motors +2%

NIFTY 50 LOSER

TRENT -2%

BAJAJ FINANCE -1%

ASIAN PAINT -1%

TATA STEEL -1%

TOP GAINERS

RATTANINDIA +15%

PRISM JOHNSON +9%

NESCO +7%

LA OPALA +6%

TOP LOSER

WESTLIFE FOODWORLD -4%

RBL BANK -3.5%

INDIAN BANK -3.5%

NBCC -3%

सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार

शेयर बाजार में आज फिर हल्की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 198 अंक चढ़कर 82,643 पर खुला. निफ्टी 93 अंक मजबूत होकर 25,196 पर खुला. बैंक निफ्टी 43 अंक चढ़कर 56,882 पर खुला. रुपया 85.62 के मुकाबले 85.61/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे अधिक तेजी मीडिया सेक्टर के शेयरों में देखी गई. 1 फीसदी के उछाल के साथ निफ्टी मीडिया इंडेक्स ट्रेड कर रहा है. 

इस खबर ने बाजार को दी मजबूती

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. US-चीन ट्रेड टॉक को लेकर बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव रहा. डाओ जोंस शुरुआत में गिरावट के बाद करीब 200 अंक संभलकर सपाट बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 60 अंकों की मजबूती रही. यह लगातार दूसरा दिन है जब नैस्डैक में तेजी बनी रही.

अमेरिकी बाजारों का असर ग्लोबल संकेतों पर साफ नजर आया. GIFT निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली और यह लगभग 70 अंकों की उछाल के साथ 25,250 के करीब पहुंच गया. वहीं डाओ फ्यूचर्स में भी 130 अंकों की तेजी है, जिससे घरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है. जापान का निक्केई भी 250 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत नजर आ रहा है.

क्या आगे भी रहेगी तेजी?

मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी का मानना है कि FIIs और DIIs की मजबूत खरीदारी से बाजार को निचले स्तरों पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. FIIs ने कल कैश मार्केट में ₹1993 करोड़ और घरेलू फंड्स ने ₹3504 करोड़ के शेयर खरीदे. बैंक निफ्टी लगातार तीसरे दिन तेजी में है और इसका बेस अब 56000–56150 की रेंज में शिफ्ट हो गया है. 57100 के पार निकलते ही यह ‘बेलगाम घोड़े’ की तरह भाग सकता है, जबकि 56500 के नीचे कमजोरी के संकेत मिल सकते हैं.

 

कमोडिटी बाजार का क्या है हाल?

कमोडिटी बाजार की बात करें तो कच्चे तेल की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही. पहली बार लगभग दो महीने के बाद ब्रेंट क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल के पार बंद हुआ. कीमती धातुओं में भी हलचल जारी रही. चांदी 14 साल की ऊंचाई 37 डॉलर के करीब पहुंची, जबकि सोना 3350 डॉलर के नीचे सपाट रहा. घरेलू बाजार में भी सोने में 100 रुपए की तेजी आई और चांदी 1600 रुपए बढ़कर रिकॉर्ड 1,07,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई.

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल की तेजी में 1475 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 15वें दिन 3500 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आज बाजार की नजर Premier Energies पर हो सकती है, जहां 2630 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. South Asia Growth Fund 2.5 करोड़ शेयर बेच सकता है, जिसकी कीमत 1051.5 रुपए प्रति शेयर हो सकती है.

RBI का बड़ा फैसला

RBI ने बैंकों में बढ़ती सरप्लस नकदी को देखते हुए 11 जून से वेरिएबल रेट रेपो (VRR) की डेली नीलामी को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, SEBI ने एल्गो प्लेटफॉर्म्स से जुड़े स्टॉक ब्रोकर्स के लंबित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष सेटलमेंट स्कीम का ऐलान किया है, जिसे 16 जून तक अपनाया जा सकता है.

कल ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव रिसर्च के चलते NBFC शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. आज सुबह 8 बजे सबसे सस्ते NBFC शेयरों की पूरी लिस्ट सामने आएगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बाजार को लेकर निवेशकों की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंफ्रा, NBFC और रिन्यूएबल सेक्टर में अच्छे मौके मिल सकते हैं.

 

Read More at www.zeebiz.com