World Test Championship: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 11 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को न सिर्फ टेस्ट चैंपियन का खिताब हासिल होगा। इसी के साथ ही करोड़ों की राशि भी प्राप्त होगी। लेकिन हारने वाली टीम को करोड़ों की सजा भी मिलेगी। हारने वाली टीम के पक्ष में करोड़ों का नुकसान आएगा। इसके पीछे की वजह स्लो ओवर या खिलाड़ी द्वारा नियमों का उल्लंघन नहीं है।
आधा साल भी नहीं बीता और 7 खिलाड़ियों ने ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
World Test Championship में हारने वाली टीम पर लगेगा ‘जुर्माना’

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला टेबल का दो टॉपर टीमें यानी कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 11 जून से होने वाली है। इस मैच में जीतने वाली टीम को आईसीसी की ओर से 36 लाख डॉलर (करीब 30.88 करोड़ रुपये) मिलेंगे। साथ ही मैच की उप-विजेता टीम को 21.6 लाख डॉलर (करीब 18.50 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो फाइनल में हार 12.38 करोड़ की पड़ेगी, जोकि विरोधी टीम के लिए हार के साथ ही जुर्माने से कम नहीं होगी।
रुतुराज गायकवाड़ ने थामा दूसरी टीम का साथ, बीच आईपीएल से हुए थे बाहर
ICC ने दोगुनी की World Test Championship की ईनाम की रकम
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship) का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस बार जीतने वाली टीम के लिए आईसीसी ने ईनामी राशि बढ़ाकर 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 49.28 करोड़ रुपये) कर दिया है, जो पिछले सीजन की तुलना में दोगुनी है। ये राशि ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के खाते में आएगी।
टीम इंडिया को भी मिलेगी करोड़ों की कीमत
आईसीसी ने विजेता और उप-विजेता टीम के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में पार्टिसिपेट करने वाली टीम को भी ईनाम की राशि मिलेगी। प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 1.44 मिलियन यूएस डॉलर (12.32 करोड़) मिलेंगे। चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 1.20 मिलियन यूएस डॉलर की प्राइज मनी मिलेगी। इसी के साथ ही इंग्लैंड को 960,000 यूएस डॉलर, श्रीलंका को 840,000 यूएस डॉलर, बांग्लादेश को 720,000 यूएस डॉलर, वेस्टइंडीज को 600,000 यूएस डॉलर और पाकिस्तान को 480,000 यूएस डॉलर की प्राइज मनी आईसीसी की ओर से दी जाएगी।
एमएस धोनी को आईसीसी ने दिया ये सम्मान, थाला ने भी दिया ये रिएक्शन
Read More at hindi.cricketaddictor.com