Pakistan Defence Budget : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जमकर धूल चटाई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाक के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। शहबाज शरीफ सरकार पर आज भी ऑपरेशन सिंदूर का डर छाया हुआ है। भारत के एक्शन से घबराई पाकिस्तान सरकार ने अपने देश का रक्षा बजट बढ़ा दिया है।
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ ने कर्ज लेकर अपने रक्षा में भारी बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को पेश हुए 2025-26 बजट में रक्षा बजट को 18-20 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत वित्त वर्ष 2025-26 में पड़ोसी मुल्क के रक्षा बजट पर 2.55 ट्रिलियन रुपये यानी 9 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे।
पिछले साल पाकिस्तान की जीडीपी (GDP) सिर्फ 2.6 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ी है, लेकिन रक्षा बजट उससे कई गुना ज्यादा 18-20 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। सच तो यह है कि सामाजिक क्षेत्र के खर्च से 2550 अरब रुपये रक्षा क्षेत्र में डायवर्ट किए गए हैं। इसका मतलब है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहले से चरमराए स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के आवंटन में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का शिक्षा और स्वास्थ्य बजट सेना के बजट से कई गुना कम है, जो सामाजिक विकास के प्रति शहबाज सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करता है।
Read More at hindi.news24online.com