Jaipur completion of 11 years of Narendra Modi government CM Bhajan Lal Sharma Madan Rathore BJP ann | CM भजनलाल ने मोदी सरकार के 11 साल को बताया बेमिसाल, कहा

Jaipur News: केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर (10 जून) को राजस्थान में भी कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम संकल्प से सिद्धि नाम से आयोजित किया गया. इस मौके पर सूबे की राजधानी जयपुर में बीजेपी के कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने किया.  

दोनों नेताओं ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं. सीएम भजनलाल शर्मा ने मोदी सरकार के ग्यारह साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया है. मोदी सरकार की योजनाओं से राजस्थान के लोगों को किस तरह का फायदा हुआ है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसे भी गिनाया. 

’11 सालों में बदला लोगों का लाइफ स्टाइल’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये भी कहा कि यह बीजेपी की सरकार गरीबों और पिछड़ों के लिए काम कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से लोगों का जीवन जीने का तरीका बदल गया है. पिछले 11 सालों में लोग बेहतर जीवन यापन कर रहे हैं . लोगों कालाइफ स्टाइल बदल चुका है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच ने देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी है. लोगों को लगता है कि यह पहली ऐसी सरकार है, जो उनके लिए काम कर रही है. 

‘राजस्थान की बदली तस्वीर’
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से राजस्थान की भी तस्वीर बदली है. राजस्थान के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा मिला है. तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें कई कई योजनाओं का लाभ मिला है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने भी अपनी बातें रखीं और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

Read More at www.abplive.com