R Ashwin: टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू करनी है। इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए दो मल्टी डे टेस्ट का आयोजन किया है। जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के पिच पर खेलने का मौका मिला है, लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जोकि टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए हैं। खिलाड़ी ने टेस्ट में टी-20 वाला खेल दिखाया है। अंग्रेजी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए उन्होंने 90 रन बना डाले हैं।
आधा साल भी नहीं बीता और इन 7 दिग्गज खिलाड़ियों ने कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान
R Ashwin के रिप्लेसमेंट ने लगा दी इंग्लैंड गेंदबाजों की क्लास

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टीम इंडिया को अब इंग्लिश टीम के साथ भिड़त से पहले ही उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने इंग्लैंड की पिच पर विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं। उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रनों का नाबाद पारी खेली।
इंग्लैंड में शतक से चूका R Ashwin का रिप्लेसमेंट

इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच में दूसरा मल्टीडे टेस्ट मैच नॉर्थम्प्टन में खेला गया, जोकि ड्रा हुआ। इस मैच की दूसरी पारी में तनुष कोटियान शतक के करीब पहुंच गए थे। खिलाड़ी ने एक छक्के और 10 चौकों की मदद से 83 के स्ट्राइक रेट से 108 गेंदों में 90 रन बनाए। वो नाबाद थे, लेकिन इसी दौरान कप्तान ने दूसरी पारी 417/7 पर घोषित कर दी, जिसके चलते तनुष कोटियान अपने शतक के चूक गए। खिलाड़ी ने पूरे मैच में 92 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया है। जिसके बाद उन्हें रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
दूसरा मल्टी डे टेस्ट भी रहा ड्रॉ
इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच में दो मल्टी डे टेस्ट का ऐलान किया गया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड लॉयंस टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 417 रनों पर अपनी पारी घोषित की। जिसके बाद इंग्लैंड लॉयंस की टीम 11 ओवर में 32 रन बना सकी। जिसके बाद ये मल्टी डे टेस्ट भी ड्रॉ रहा।
आईपीएल खत्म होते ही ऋषभ पंत के इस 29 साल के महारथी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
Read More at hindi.cricketaddictor.com