JUNE 10, 2025 / 8:39 AM IST
Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बावजूद निफ्टी बहुत ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाया और पूरे दिन सीमित दायरे में रहा, अंततः यह 100.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टरों ने दिन का अंत हरे रंग में किया। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। इसके बाद आईटी और मेटल का नंबर रहा। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन का क्रम जारी रखा। इसके चलते मिड और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
हालांकि निफ्टी अपने लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आ गया है, लेकिन ब्रेकआउट कैंडल बहुत उत्साहजनक नहीं है और किसी उलटफेर की संभावना का संकेत दे रहा है। मौजूदा रुझान जारी रहेगा या पलट जाएगा यह तय करने में कल की ट्रेडिंग अहम भूमिका निभाएगी। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,220 पर रेजिस्टेंस और 25,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Read More at hindi.moneycontrol.com