Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं. मेघालय पुलिस राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर पटना से शिलॉन्ग के लिए रवाना होने वाली है. सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया था. अब वह पटना एयरपोर्ट से रवाना होगी. इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया गया है. एक ज्योतिषी ने कहा है कि इस हत्याकांड में एक नहीं बल्कि दो महिलाएं शामिल हैं.
दरअसल राजा के परिवार से जुड़े ज्योतिषी अजय दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने परिवार को बताया कि राजा की हत्या में उसकी पत्नी ही शामिल है. ज्योतिषी अजय ने दूसरा दावा यह कि इस मामले में एक और महिला शामिल है. अजय दुबे ने यह भी कहा कि हत्यकांड में पांच नहीं बल्कि 8 से 10 लोग शामिल हो सकते हैं.
ज्योतिषी ने पहले ही परिवार को दे दी थी जानकारी
ज्योतिषी अजय दुबे ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ”इन लोगों ने प्रश्न कुंडली बनवाई थी. प्रश्न कुंडली के आधार पर ही जानकारी मिली. इन लोगों ने पूछा था कि बच्चे की बॉडी तो मिल चुकी है, लेकिन क्या हमारी बहू सुरक्षित है या उसके साथ कोई घटना हुई है. मैंने जब खोजा तो पता चला कि वह सुरक्षित है. उनको न जानवर ले गया है और न ही खाई में गिरी हैं. मैंने देखा तो पता चला कि इसमें सोनम का ही हाथ लग रहा है.”
ज्योतिषी ने कहा, ”इसमें और भी लोग शामिल हैं और यह सब दो-तीन दिन में सामने आ जाएगा. इनकी प्रश्न कुंडली में निकला है कि दांपत्य जीवन में बाधा है.”
बता दें कि मेघालय पुलिस सोनम को पटना से लेकर निकल चुकी है. पुलिस गाजीपुर से पटना पहुंची थी. यहां फुलवारी शरीफ थाने में पूछताछ के बाद शिलॉन्ग के लिए निकल गए हैं.
#WATCH | जब सोनम हुई लापता, तब ज्योतिशी ने क्या कहा?@aparna_journo | https://t.co/p8nVQWYM7F#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #Ghazipur #Meghalaya pic.twitter.com/MNFTcegtQW
— ABP News (@ABPNews) June 10, 2025
Read More at www.abplive.com