kareena kapoor khan and Preity Zinta tension actress said I do have a problem | Kareena Kapoor and Preity Zinta Fight: करीना कपूर और प्रीति जिंटा में हुई थी लड़ाई, एक्ट्रेस बोलीं

Kareena Kapoor and Preity Zinta News: ग्लैमर वर्ल्ड में अक्सर एक्ट्रेसेस के बीच में कोल्ड वॉर को लेकर खबरें आती रहती हैं. करीना कपूर खान और प्रीति जिंटा इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दोनों के बीच में भी एक बार अनबन हुई थी. प्रीति और करीना ने इसे लेकर बात भी की थी. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इसे लेकर खुलासा हुआ था. 

करण के कॉफी विद करण के एक पुराने एपिसोड में रानी मुखर्जी और करीना कपूर गेस्ट के तौर पर आई थीं. इस एपिसोड में करण जौहर ने प्रीति जिंटा का एक वीडियो प्ले किया था. इस वीडियो में प्रीति ने कहा था कि करीना ने उन्हें इग्नोर किया था और ये बात उन्हें पसंद नहीं आई थी. 

करीना और प्रीति में हुई थी अनबन

प्रीति जिंटा ने वीडियो में कहा, ‘करीना कल हो ना हो के लिए थैंक्यू. इसके लिए मुझे जिम्मेदार मत ठहराओ. तुमने हमेशा इसे लेकर मन बातें रखीं. मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मुझे इस चीज से दिक्कत है कि आप मुझे इग्नोर करती हो. मुझे ये पसंद नहीं. हम दोनों इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स हैं. मुझे लगता है कि हमें चिल करना चाहिए.’ 

इस दौरान प्रीति के चेहरे पर मुस्कान थी. प्रीति ने कहा कि जब करण जौहर आसपास होते हैं तो करीना सिर्फ उन्हें Hi कहती हैं.   

बता दें कि करीना कपूर को करण जौहर की फिल्म कल हो ना हो ऑफर हुई थी. लेकिन आखिर में ये फिल्म प्रीति जिंटा को मिल गई थी. प्रीति जिंटा को इस फिल्म में बहुत पसंद किया गया था. इसी वजह से करीना और प्रीति में अनबन हुई थी.

वहीं करीना ने भी ये स्वीकार किया कि उनकी करण जौहर संग एक साल तक दोस्ती खत्म हो गई थी. करीना को इस बात का अफसोस है. करीना ने ये भी कहा कि प्रीति ने फिल्म में शानदार काम किया है और फिल्म कल हो ना हो के बाद उनके करियर में उछाल आया.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी पर भड़कीं कंगना, बोलीं- ‘शादी से इंकार नहीं कर सकती थी लेकिन मर्डर प्लान…’

Read More at www.abplive.com