ind vs eng 1st test playing 11 prediction kl rahul to karun nair four players impressive in unofficial test against england lions

IND vs ENG Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी, जिसके लिए टीम इंग्लैंड में तैयारी शुरू कर चुकी है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए अनऑफिशियल टेस्ट में भारत की ए टीम में कई ऐसे प्लेयर्स थे, जो टेस्ट स्क्वाड में शामिल हैं. इन प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है और उनमें से 4 प्लेयर्स की जगह प्लेइंग 11 में पक्की है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कुल 7 प्लेयर्स ऐसे खेल रहे थे, जो आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. उनके पास तैयारियों का एक अच्छा मौका था, जिसे उन्होंने भुनाया भी. वहीं अन्य प्लेयर्स के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर था. अब शुभमन गिल एंड टीम इंडिया ए की टीम से एक अभ्यास मैच खेलेगी, उससे पहले अभी तक इंडिया ए के लिए खेल रहे 7 प्लेयर्स भारतीय स्क्वाड में शामिल हो गए हैं. इनमें केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वर, शार्दुल ठाकुर और ध्रुव जुरेल शामिल हैं.

करुण नायर की वापसी संभव

करुण नायर वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा है. ये किसी भी भारतीय द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. वह पहले टेस्ट की प्लेइंग में शामिल होकर 8 साल बाद वापसी कर सकते हैं. वह कोहली के स्थान पर यानी चौथे नंबर पर खेल सकते हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 204 रनों की शानदार पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में क्रमश 40 और 15 रन बनाए.

केएल राहुल का शानदार शतक

विकेट कीपर बल्लेबाज भारत की ए टीम में शामिल नहीं थे लेकिन उनकी आईपीएल टीम का जल्दी सफर खत्म होने के बाद उन्होंने बीसीसीआई से गुजारिश की थी कि उन्हें इसमें शामिल किया जाए. दूसरे मैच कि पहली पारी में उन्होंने शतक (116) जड़ा, दूसरी पारी में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया.

यशस्वी जायसवाल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में 24 और 64 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 17 और 5 रन बनाए. बेशक उनका बल्ला इन दोनों टेस्ट में नहीं चला लेकिन उनकी कोशिश खुद को इंग्लैंड की परिस्थितयों में ढालने की रही होगी. वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, हालांकि दोनों का ही इंडिया ए के लिए प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन शार्दुल ठाकुर को तवज्जो मिल सकती है. नितीश रेड्डी ने 2 टेस्ट में 2 विकेट चटकाए, 4 पारियों में 135 रन बनाए. शार्दुल 3 पारियों में सिर्फ 80 रन बना पाए, पहले मैच में 2 और दूसरे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन शार्दुल को पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.

Read More at www.abplive.com