राहुल गांधी ने की चुनाव आयोग के इस फैसले की तारीफ, पूछा- कब तक सौंपेंगे डेटा

Rahul Gandhi On Election Commission : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहली बार चुनाव आयोग की प्रशंसा की। उन्होंने ECI के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची सौंपने के लिए उठाया गया पहला अच्छा कदम है। साथ ही राहुल गांधी ने पूछा कि डिजिटल डेटा कब तक सौंपेंगे?

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटर लिस्ट सौंप दी। यह EC का पहला अच्छा कदम है। उन्होंने आगे पूछा कि क्या चुनाव आयोग कृपया यह बता सकता है कि यह डेटा डिजिटल, मशीन-पठनीय प्रारूप में कब तक सौंप दिया जाएगा?

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से CCTV फुटेज जारी करें’, ECI के जवाब पर राहुल गांधी का पलटवार

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का लगाया आरोप

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि चुनाव की चोरी का पूरा खेल। 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था। मैंने अपने आर्टिकल में विस्तार से बताया है कि कैसे यह साजिश स्टेप बाय स्टेप रची गई? पहले चरण में चुनाव आयोग की नियुक्ति करने वाले पैनल पर कब्जा, दूसरे चरण में वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता जोड़े गए, तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए, चौथे चरण में जहां बीजेपी को जिताना था, वहां टारगेट करके फर्जी वोटिंग कराई गई, पांचवें चरण में सबूतों को छुपा दिया गया। ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों थी।

नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव में धांधली को मैच फिक्सिंग कहा

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है, जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है। हर जिम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगने चाहिए, क्योंकि महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर वहां भी, जहां-जहां बीजेपी हार रही होगी। मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं।

यह भी पढ़ें : ‘बिहार में चुनाव हारने वाली है कांग्रेस’, राहुल गांधी के बयान पर चिराग पासवान का तंज

Read More at hindi.news24online.com