Ishant Sharma भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंग्लैंड पहुंच भी चुकी है, जहां पर खिलाड़ियों का अभ्यास जारी है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा की सरप्राइज एंट्री होने वाली है। करीब तीन साल से ज्यादा वक्त के बाद इशांत की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उनके इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े भी शानदार है।
इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले ही केएल राहुल ने दिखाया जलवा, जड़े 24 चौके बना डाले 150 से ज्यादा रन
Ishant Sharma की होगी टीम इंडिया में वापसी !

भारतीय टीम के राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह का पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध न होना है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ किया था कि जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। जिसके बाद टीम में उनकी जगह दूसरे तेज गेंदबाज की एंट्री कराई जा सकती है। जिसमें इशांत शर्मा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार परफॉर्म भी किया है।
Ishant Sharma का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
इशांत शर्मा का इंग्लिश टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 105 मैचों में 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 23 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ 32.40 की एवरेज से 67 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उन्होंने 182 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 74 रन देकर 7 विकेट हासिल करना है। इस परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए अनुभव और परफॉर्मेंस दोनों की कमीं को पूरा कर सकते हैं।
मैच | विकेट | औसत | बेस्ट | रन |
23 | 67 | 32.40 | 74/7 | 182 |
बुमराह के न होने पर टीम इंडिया की गेंदबाजी रहेगी फीका!
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में गेंदबाजी यूनिट पर नजर डालें, तो जसप्रीत बुमराह के न होने पर गेंदबाजी यूनिट काफी फीकी नजर आ रही है। मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने टीम इंडिया की आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन मौजूदा समय में वो अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं।
टीम इंडिया के बाकी तेज गेंदबाज परफॉर्मेंस के साथ ही अनुभव के मामले में कमजोर साबित हो सकते हैं। ऐसे में एक छोर अगर सिराज संभालते हैं, तो बुमराह की गैर-मौजूदगी में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) उनकी कमीं को पूरा कर सकते हैं। सिराज ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किए हैं।
ऋषभ पंत हुए इंजर्ड, अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम का नया उप-कप्तान!
Read More at hindi.cricketaddictor.com