China aircraft carrier enters indias friend japans border drills with fighter jets tokyo reply america is also tensed

China japan News: एशिया में चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत लगातार अलग-अलग देशों में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है. इस बीच जापान ने दावा किया है कि चीन का एयरक्राफ्ट कैरियर शनिवार (7 जून 2025) को प्रशांत महासागर में उसकी सीमा के अंदर घुस गया. इतना ही नहीं इस दौरान चीन के फाइटर जेट्स ने वहां मिलिट्री एक्सरसाइज भी किया. 

जापान के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में घुसा चीन

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर ने जापान के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में प्रवेश किया था. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने बताया कि उनकी सरकार ने चीनी पक्ष को उचित संदेश दे दिया है.

ड्रैगन के नापाक मंसूबों से अमेरिका को भी टेंशन

जापानी न्यूज एजेंसी क्योदो की रिपोर्ट के मुताबिक योशिमासा हयाशी कहा कि हम समुद्र और हवा में अपनी चेतावनी और निगरानी का पालन करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. चीन के इस हरकत से सिर्फ जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका भी टेंशन में है. ऐसा माना जा रहा है कि अमरीकी सेना को करीब आने से रोकने के लिए चीन रणनीति बना रहा है.

जापान ने भी तैनात किया एक युद्धपोत

जापान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “हमारा मानना ​​है कि चीनी सेना अपनी ऑपरेशन क्षमता और दूरदराज के क्षेत्रों में संचालन करने की क्षमता में सुधार करने की कोशिश कर रही है. स्पेशल इकोनॉमिक जोन छोड़ने के बाद चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर ने फाइटर जेट और हेलीकॉप्टरों के साथ लैंडिंग और टेक-ऑफ अभ्यास किया.” उन्होंने बताया कि जापान ने स्थिति पर नजर रखने के लिए एक युद्धपोत वहां तैनात किया था.

अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन किया गया- चीन

चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (9  जून 2025) को इस मामले को लेकर कहा कि इसमें पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन किया गया है. जापान के जिस द्वीप पर चीन का एयरक्राफ्ट कैरियर दिखा है वहां कोई नागरिक नहीं रहता है, लेकिन यहां मौसम विज्ञान एजेंसी,  सेल्फ डिफेंस फोर्स ओर कोस्ट गॉर्ड के जवान रहते हैं. इस क्षेत्र में प्रचूर मात्रा में खनिज संपदा का भंडार है.

ये भी पढ़ें : ‘PM मोदी ने सेना को दिया फ्री हैंड, सऊदी अरब ने आसमान से किया था स्वागत’, निशिकांत दुबे ने बताया भारत की कैसे हुई डिप्लोमैटिक जीत

Read More at www.abplive.com