FII Data: नए बुल रन की शुरुआत? विदेशी निवेशकों ने एक ही दिन में खरीद डाले ₹1992 करोड़ के शेयर – fii dii stock buying surge why foreign investors are turning aggressive again

FII DII Data: शेयर बाजार में सोमवार (10 जून) को बड़ा मूवमेंट देखने को मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इस महीने यानी जून की अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, FII ने ₹1,992.87 करोड़ के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने करीब ₹3,503.79 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की।

ये FII की इस महीने की सबसे बड़ी एक दिन की खरीदारी है, जो दिखाता है कि विदेशी निवेशक अब फिर से भारतीय बाजार में भरोसा जता रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसके पीछे वजह है हाल ही में RBI की तरफ से आया पॉजिटिव पॉलिसी सिग्नल और मजबूत होते आर्थिक संकेत।

बाजार एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 9 जून को FII ने कुल ₹12,778 करोड़ की खरीदारी और ₹10,785 करोड़ की बिकवाली की। दूसरी तरफ, DII ने ₹15,306 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹11,802 करोड़ के बेचे।

अब भी निवेश के मुकाबले निकासी ज्यादा

पूरे जून महीने की बात करें (9 जून तक), तो FII अभी भी कुल मिलाकर ₹1,573 करोड़ के शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। लेकिन DII ने अब तक ₹29,017 करोड़ की खरीदारी की है, जो बाजार को एक मजबूत घरेलू सपोर्ट दे रही है।

एक्सपर्ट का मानना है कि विदेशी निवेशकों का मूड बदलने की एक बड़ी वजह RBI की हाल की नीतिगत घोषणाएं हैं। शुक्रवार को RBI ने उम्मीद से ज्यादा, 50 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट कटौती की, जो इस साल की लगातार तीसरी कटौती है। साथ ही CRR में भी 1% की कटौती कर बैंकों को और ज्यादा लिक्विडिटी दी गई है।

सतर्कता के बाद आक्रामक हुए FII

जून की शुरुआत में FII थोड़ा सतर्क नजर आ रहे थे। 2 और 3 जून को उन्होंने ₹5,400 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की थी। लेकिन बीते छह में से तीन कारोबारी सत्रों में उन्होंने फिर से निवेश बढ़ाना शुरू किया है। DII इस पूरे महीने लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जो यह दिखाता है कि उन्हें भारत की ग्रोथ स्टोरी और शेयर बाजार की ताकत पर पूरा भरोसा है।

इस पूरे माहौल का असर सीधे बाजार पर पड़ा। इंडेक्स ने 2025 के नए हाई लेवल्स छू लिए। खासकर बैंकिंग, ऑटो और कंजम्प्शन सेक्टर्स में शानदार तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Read More at hindi.moneycontrol.com