Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के कुछ-कुछ सेकेंड के वीडियोज का इस्तेमाल कर मीम बनाए जा रहे हैं. मीमबाजों ने इस केस से जोड़कर बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों के वीडियो इस्तेमाल कर वायरल कर दिया है.
इन मीम्स में अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स के वीडियो इस्तेमाल किए जा रहे हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इधर पुलिस आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को 7 दिन की रिमांड में लेकर इंक्वायरी कर रही है, तो उधर नेटिजंस ने मीम्स की दुनिया में इस केस को अलग ही एंगल दे रखा है.
सोनम रघुवंशी केस से जोड़कर ये मीम्स हो रहे हैं वायरल
इस केस से जोड़कर सबसे ज्यादा वायरल मीम्स में सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल हुआ है. अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें वो कहते हैं- ‘तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं’. इसी डायलॉग को बोलने के बाद बिग बी गुंडों से दो-दो हाथ करते हैं और बुरी हालत में दरवाजा खोलकर बाहर निकलते हैं.
इस दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वाले सीन को नेटिजंस ने उठाया है और सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी केस से जुड़े हैशटैग के साथ वायरल कर दिया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘कुछ नहीं भाई हनीमून के बाद जिंदा वापस आ गया.’
Kuch nahi bhai Honeymoon ke baad zinda wapas aa gaya #sonamraghuwanshi pic.twitter.com/gHiRJ9ex3U
— Sajcasm (@sajcasm_) June 9, 2025
नेटिजंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
इन वीडियोज में नेटिजंस हंसने की इमोजी पोस्ट कर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ वाले इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अजय देवगन का वीडियो भी हो रहा है इस्तेमाल
‘हम दिल दे चुके सनम’ का भी एक वीडियो इसी केस से जोड़कर नेटिजंस वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो में अजय देवगन ऐश्वर्या राय को घसीटकर ले जाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘बोल रही थी शादी के बाद हनीमून पर मेघालय जाउंगी, मैं तो नहीं जाउंगा.’
Sala mai to nhi jaunga 😭😆#memes #Sonam #sonamraghuwanshi #Indore #rajaraghuvanshi #meghalayapolice pic.twitter.com/hrUoVR6447
— MemesCoded (@MemeCoded) June 9, 2025
क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा मामला
सोनम और राजा की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. विदाई के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग के लिए निकले. इसके बाद, दोनों ही अचानक गायब हो गए. फिर इस मामले में एक चौंकाने वाली खबर आई कि सोनम यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में मिल गई है और राजा रघुवंशी इस दुनिया में नहीं हैं.
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, सोनम पर आरोप है कि उसी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. 2 जून को पुलिस ने एक खाई से उनका शव बरामद किया था.
Read More at www.abplive.com