Rishabh Pant: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया जाएगा। पंत की फॉर्म पर मौजूदा समय में सवाल उठ रहे हैं। लेकिन खराब फॉर्म में होने के बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा। जिसकी वजह से फॉर्म में होने के बाद भी स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिटायरमेंट के बाद अब बोर्ड देगा फेयरवेल, वनडे सीरीज के बाद होगा समारोह
खराब फॉर्म के बाद भी Rishabh Pant को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खराब फॉर्म के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मौका मिलने वाला है। वो टीम के उप-कप्तान हैं, जिसकी वजह से उनका बाहर बैठना लगभग मुमकिन नहीं है। ऐसे में फॉर्म में न होने के बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा। जिसकी वजह से टीम का स्टार प्लेयर प्लेइंग-11 से बाहर होगा।
Rishabh Pant की वजह से स्टार प्लेयर को नहीं मिलेगी टीम में जगह

भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत के फॉर्म में न होने के बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान मिलेगा। जिसकी वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को फॉर्म में होने के बाद भी बैंच पर बैठना होगा। बतौर विकेटकीपर जुरेल टीम में स्थान नहीं बना पाएंगे। पंत को उप-कप्तान होने की वजह से ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। पंत लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा है। लेकिन वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जबकि ध्रुव जुरेल के आंकड़े आखिरी कुछ मैचों में ऋषभ पंत से बेहतर है।
Rishabh Pant की फॉर्म पर उठे सवाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उनके पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह मिली थी, लेकिन पंत एक भी मैच में हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा सके थे। साथ ही अगर ध्रुव जुरेल के बारे में बात करें, तो उन्हें अब तक कुल 4 टेस्ट में ही मौका मिला है। जहां पर खिलाड़ी ने 202 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। वो बीते साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थे। जहां पर उन्हें तीन मैचों में प्लेइंग-11 में मौका मिला था। खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी।
सीरीज शुरू होने से पहले ही केएल राहुल ने किया कमाल, 24 चौकों की मदद से जड़ दिए 150 से ज्यादा रन
Read More at hindi.cricketaddictor.com