255 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, झूमा आईटी और PSU बैंक, रियल्टी सेक्टर में दिखी बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले ही दिन तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज रैली दिखी है. सेंसेक्स 256 अंक उछलकर 82,445 पर बंद हुआ. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 25,103 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 261 अंक चढ़कर 56,839 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स में आज बिकवाली देखी गई. जबकि बाकी के लगभग सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए. आज सबसे अधिक खरीदारी पीएसयू बैंक के शेयर में देखने को मिली है. 

ये हैं टॉप गेनर्स

KOTAKBANK

BAJFINANCE

AXISBANK

BAJAJFINSV

INDUSINDBK

ये हैं टॉप लूजर्स

ADANIPORTS

M&M

TITAN

ICICIBANK

ETERNAL

तेजी के साथ खुला था बाजार

शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 386 अंक चढ़कर 82,574 पर खुला. निफ्टी 157 अंक मजबूत होकर 25,160 पर खुला. बैंक निफ्टी 471 अंक चढ़कर 57,049 पर खुला. रुपया 85.63 के मुकाबले 85.64/$ पर खुला. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर पर निवेशक बुलिश नजर आ रहे हैं. ये दो सेक्टर 1 फीसदी के आसपास की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि आज लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

Trending Stocks

  • vedanta share price
  • bajaj finance share price
  • mcx share price
  • jsw steel share price
  • hindustan zinc share price
  • rites share price
  • cochin shipyard share
  • bandhan bank share

शुक्रवार को ग्लोबल और घरेलू बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसकी वजह अमेरिकी बाजारों में आए मजबूत रोजगार के आंकड़े रहे. डाओ जोंस 450 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ, वहीं टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती से नैस्डैक 225 अंक चढ़ा. एसएंडपी 500 इंडेक्स फरवरी के बाद पहली बार 6000 के ऊपर बंद हुआ, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर भी बड़ी खबर आई. अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल लंदन में चीन के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत की शुरुआत करेगा. इस बात की घोषणा स्वयं राष्ट्रपति ट्रंप ने की. यह खबर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.

GIFT निफ्टी में दिख रही तेजी

GIFT निफ्टी सोमवार सुबह 70 अंकों की मजबूती के साथ 25,150 के पास ट्रेड करता दिखा. हालांकि डाओ फ्यूचर्स में थोड़ा दबाव रहा, लेकिन एशियाई बाजारों में मजबूती बनी रही. जापान का निक्केई इंडेक्स 350 अंक उछला. कीमती धातुओं की बात करें तो घरेलू बाजार में चांदी ने पहली बार 1,06,000 रुपये का आंकड़ा पार किया. वहीं सोना कमजोर होकर 97,000 रुपये तक फिसला. ग्लोबल मार्केट में सोना 3,335 डॉलर प्रति औंस पर सुस्त रहा, जबकि चांदी 36 डॉलर के ऊपर 13 साल की ऊंचाई पर बनी हुई है. कच्चा तेल भी 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है.

FIIs ने की जबरदस्त खरीदारी 

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी शुक्रवार को जबरदस्त खरीदारी की. कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में FIIs ने मिलाकर लगभग 7,300 करोड़ रुपये की निवेश राशि डाली. घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी लगातार चौदहवें दिन बाजार में खरीदार बने हुए हैं, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला. RBI ने गोल्ड लोन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. अब ढाई लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर अधिकतम 85 प्रतिशत LTV (लोन टू वैल्यू) की अनुमति होगी. वहीं ढाई से पांच लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर अधिकतम LTV 80 प्रतिशत तय किया गया है. इससे ऊपर की राशि के लोन पर क्रेडिट असेसमेंट जरूरी होगा.

MCX के लिए आई गुड न्यूज

MCX के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है. SEBI ने कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी के कारोबार का दायरा बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, Suzlon में आज 1300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, प्रोमोटर 20 करोड़ शेयर बेचेंगे. यह सौदा शुक्रवार के बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत छूट पर, यानी 64 रुपये 75 पैसे प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगा.

अब बाजार की दिशा क्या होगी और किन सेक्टर्स में निवेश करना चाहिए, यह जानने के लिए Zee Business पर सुबह 10:20 बजे First Global की Devina Mehra से खास बातचीत प्रसारित होगी. इसके अलावा, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर ‘Modi 3.0 घाटा कम, ग्रोथ हीरो’ शो में सुबह 11 बजे दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा और नीलेश शाह सरकार के रोडमैप पर चर्चा करेंगे.

Read More at www.zeebiz.com