fathers day 15 June 2025 history and celebration ideas

Father’s Day 2025: एक ऐसा नाम जो अक्सर चुपचाप सबकुछ सहता है, लेकिन कभी शिकायत नहीं करता. वह व्यक्ति जो आपकी हर जरूरत को बिना बोले समझ जाता है और पूरी जिदगी आपको मजबूत बनाने में लगा देता है. मां के प्यार की तरह बेशक पिता का प्यार बहुत जाहिर नहीं होता, लेकिन उसकी गहराई को सिर्फ महसूस किया जा सकता है. इसलिए साल में एक दिन उनके नाम करना तो बनता है. फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, एक एहसास है, उनके प्रति हमारे प्यार, सम्मान और शुक्रगुज़ारी का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दिन कब और क्यों मनाया जाता है? साथ ही ये भी जानिए कि, इस साल उन्हें क्या गिफ्ट दें. 

फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई?

फादर्स डे की शुरुआत एक बेटी के प्रेम और सम्मान से हुई थी। अमेरिका की सोनेरा स्मार्ट डॉड नाम की महिला ने 1910 में पहली बार अपने पिता के सम्मान में यह दिन मनाने की पहल की. सोनेरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट एक सिंगल पैरेंट थे, जिन्होंने अपने छह बच्चों की परवरिश अकेले की थी. सोनेरा ने महसूस किया कि जैसे मां के लिए मदर्स डे होता है, वैसे ही पिता के लिए भी एक खास दिन होना चाहिए. इसके बाद 19 जून 1910 को वॉशिंगटन में पहली बार फादर्स डे मनाया गया। हालांकि इसे आधिकारिक मान्यता 1972 में मिली जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इसे जून के तीसरे रविवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। तब से लेकर आज तक, हर साल जून के तीसरे रविवार को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है. 

ये भी पढ़े- सुबह उठने के बाद आपके पैरों के तलवों में होता है दर्द, कहीं शरीर में इस चीज की कमी तो नहीं?

भारत में फादर्स डे

भारत में फादर्स डे का चलन पिछले दो दशकों में बढ़ा है। अब यह सिर्फ एक विदेशी परंपरा नहीं रही, बल्कि एक ऐसा मौका बन गया है जब बच्चे अपने पिता के लिए कुछ खास करते हैं. चाहे वह एक छोटा सा गिफ्ट हो, एक इमोशनल नोट या साथ बिताया गया एक दिन।

इस साल गिफ्ट में क्या दें? 

कोई टेक-लवर होता है, कोई सादा जिंदगी जीता है, कोई पढ़ने का शौकीन होता है और कोई बस परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता है. इसलिए गिफ्ट भी उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाना चाहिए. 

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स: फोटो फ्रेम, कस्टमाइज्ड मग, या एक हैंडमेड कार्ड जिसमें आपके बचपन की तस्वीरें हों. 

हेल्थ गैजेट्स: अगर आपके पापा फिटनेस को लेकर सजग हैं, तो स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड अच्छा विकल्प है. 

बुक: यदि उन्हें पढ़ने का शौक है तो उनकी पसंद की किताबें दें, यह छोटा लेकिन बहुत सोच-समझकर दिया गया गिफ्ट होगा. 

स्पेशल हैंडव्रिटन लेटर: एक इमोशनल खत लिखिए, जिसमें आप उन्हें धन्यवाद कहें, ये शब्द किसी भी गिफ्ट से ज्यादा असर करते हैं. 

फादर-चाइल्ड डे आउट: एक दिन उनके साथ बिताइए, उनकी पसंद का खाना बनाइए या कहीं घूमने ले जाएं. 

फादर्स डे महज़ एक तारीख नहीं है, यह उस इंसान को सेलिब्रेट करने का मौका है जो आपकी नींव है. इस साल कुछ ऐसा करें जो शब्दों से आगे जाकर आपके एहसास को बयां करे. क्योंकि पापा वो हैं जो हमेशा देते हैं, बिना शोर के, बिना उम्मीद के.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com