ऑपरेशन सिंदूर के बाद लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का प्रमोशन, मिला ये पद

Lt Gen Rajiv Ghai Promotion : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को प्रमोशन मिला।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को पदोन्नत किया गया है। भारत सरकार ने राजीव घई को डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्ति किया। भारतीय सेना के सभी परिचालन कार्यक्षेत्र सेना के उप प्रमुख (सुरक्षा) को रिपोर्ट करते हैं। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) का कार्यभार संभालते रहेंगे।

—विज्ञापन—

रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर राजीव घई के प्रमोशन की जानकारी दी। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इंडिया आर्मी और खुफिया एजेंसी सहित अन्य अहम डिपार्टमेंट के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटजी) के पद बनाए गए हैं। इंडियन आर्मी के अहम पदों में से यह एक महत्वपूर्ण पोस्ट है।

Read More at hindi.news24online.com