FIIs की खरीदारी मजबूरी की या मजबूती की? अनिल सिंघवी ने बताई आगे की स्ट्रेटजी

Editor’s Take: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी शुक्रवार को जबरदस्त खरीदारी की. कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में FIIs ने मिलाकर लगभग 7,300 करोड़ रुपये की निवेश राशि डाली. घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी लगातार चौदहवें दिन बाजार में खरीदार बने हुए हैं, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला. RBI ने गोल्ड लोन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. अब ढाई लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर अधिकतम 85 प्रतिशत LTV (लोन टू वैल्यू) की अनुमति होगी. वहीं ढाई से पांच लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर अधिकतम LTV 80 प्रतिशत तय किया गया है. इससे ऊपर की राशि के लोन पर क्रेडिट असेसमेंट जरूरी होगा. बाजार में जारी इस उठापटक के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.  

आज के बड़े सवाल

1. क्या है बैंक निफ्टी का अगला टार्गेट?

2. FIIs की खरीदारी मजबूरी की या मजबूती की?

3. शुक्रवार को नहीं खरीदा तो देर तो नहीं हुई?

4. ग्लोबल मार्केट से क्या हैं अच्छी खबरें?

5. इस वक्त कौन-सा सेक्टर पैसा लगाने के लिए बेस्ट?

क्या है बैंक निफ्टी का अगला टार्गेट?

– शुक्रवार को 56161 के ऊपर बैंक निफ्टी ने दिया बड़ा ब्रेकआउट

– अब सपोर्ट रेंज शिफ्ट होकर 55750-56000

– 56700 के ऊपर बैंक निफ्टी Blue sky zone में

– अगला छोटा टार्गेट 57000 के करीब

– बैंक निफ्टी आगे धीरे-धीरे 58000 तक जाने को तैयार

FIIs की खरीदारी मजबूरी की या मजबूती की?

– शुक्रवार को FIIs ने की 1010 Cr की छोटी खरीदारी

– कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 7300 Cr की बड़ी खरीदारी का आंकड़ा

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 16% से बढ़कर 21% हुई

– कैश में खरीदारी का छोटा आंकड़ा और फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग बताती है खरीदारी मजबूरी की

– अगले 2-3 दिन देखना होगा कि क्या FIIs कैश में लगातार खरीदारी करते हैं

– संभावना पूरी कि FIIs  मजबूरी वाली खरीदारी अब मजबूती वाली खरीदारी में बदलेगी

– घरेलू फंड्स की लगातार 14वें दिन 9342 Cr की दमदार खरीदारी

– शुक्रवार को इन आंकड़ों में 6805 Cr की तीन दमदार ब्लॉक डील्स भी शामिल

शुक्रवार को नहीं खरीदा तो देर तो नहीं हुई? क्या करें ट्रेडर्स?

– बैंक निफ्टी ने इंट्राडे 56161, क्लोजिंग 55900 के ऊपर दिया बड़ा ब्रेकआउट

– जब तक 55900 के नीचे बंद ना हो तब तक ‘Buy On Dips’

– 56000 के कॉल पर 19 लाख शेयर की पोजीशन बैंक निफ्टी को 56000 के ज्यादा नीचे जाने नहीं देगी

– 56700 के ऊपर नए ब्रेकआउट पर पोजीशन Hold करें Stoploss बढ़ाते चलें

क्या करें इन्वेस्टर्स?

– 7 अप्रैल के 21743 के निचले स्तरों से लगभग 3300 अंक दौड़ा निफ्टी

– लेकिन अब भी तेजी की और जगह

– मैक्रो और माइक्रो दोनों तरह से भारत बेहद मजबूत

– सिर्फ दो ही रिस्क

1. प्रोमोटर, PE फंड्स और IPO से जरूरत से ज्यादा सप्लाई

2. अमेरिका में कुछ बहुत बड़ा खराब हो जाए

– तेजी में ब्याज दरों से फायदा उठाने वाले सेक्टर्स जैसे NBFC, PSU बैंक, ऑटो, ऑटो एंसिलरी, रियल एस्टेट शेयरों में निवेश का अच्छा मौका

ग्लोबल मार्केट से क्या हैं अच्छी खबरें?

– रोजगार के आंकड़ों के बाद अमेरिका में दिखा बड़ा उछाल

– अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर आज शुरू होगी बातचीत

अभी कौन-सा सेक्टर पैसा लगाने के लिए बेस्ट?

– NBFC सेक्टर इस वक्त निवेश के लिए बेहद आकर्षक

क्यों NBFC लगता है बेस्ट सेक्टर?

– ब्याज दरों में कटौती से बैंकों से NBFC को मिलेगा सस्ता लोन

– CRR में कटौती से लिक्विडिटी की समस्या खत्म

– क्रेडिट ग्रोथ तेजी से बढ़ने की उम्मीद

– कई NBFCs के वैल्युएशन बेहद आकर्षक

– NBFCs पर RBI के पाबंदियां भी धीरे-धीरे हो रही हैं खत्म

कौन-सी NBFC निवेश के लिए बेहतर?

– IIFL Finance

– AB Capital

– L&T Finance

– Piramal Ent

– SG Finserv

– Northern Arc

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में पसंद

– PNB Housing

– LIC Housing

– Adhar Housing

– Repco Home

– गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में IIFL Finance, Mannapuram Fin ज्याद सस्ते, Muthoot भी ठीक

– इसके अलावा Indo Star, Fusion Micro, Shriram Fin, Chola Fin भी अच्छे

– अगले 2-3 साल में कई NBFC शेयर आसानी से हो सकते हैं दोगुने

 

Read More at www.zeebiz.com