Housefull streaming on this ott platform watch Akshay Kumar comdey film

Housefull on OTT: बॉलीवुड की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म हाउसफुल 5 इन दिनों थियेटर्स में धमाल मचा रही है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली चार फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं. चारों ही फिल्मों में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखें. आपको बताते हैं कि ये फिल्में कहां देख सकते हैं.

हाउसफुल- प्राइम वीडियो

हाउसफुल 2010 में आई थी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसके अलावा हाउसफुल को आप यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं.

इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, जिया खान जैसे स्टार्स थे. फिल्म को साजिद खान ने बनाया था. फिल्म हिट हुई थी. हाउसफुल ने वर्ल्डवाइड 123.69 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

हाउसफुल 2- जियो हॉटस्टार/प्राइम वीडियो

हाउसफुल 2 जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो दोनों जगह स्ट्रीम हो रही है.

ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, ऋषि कपूर, असिन, जरीन खान और शाजान पदमसी जैसे स्टार्स थे. हाउसफुल 2 ने 112 करोड़ का कलेक्शन किया था.

हाउसफुल 3 और हाउसफुल 4 जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही हैं.

हाउसफुल 3- जियो हॉटस्टार

हाउसफुल 3, 2016 में आई थी. इस कॉमेडी फिल्म को फरहाद सामजी, साजिद सामजी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, लिजा हेडन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, समीर कोचर जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म ने 110.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.

हाउसफुल 4- जियो हॉटस्टार

हाउसफुल 4 में लंबी-चौड़ी कास्ट साइन की गई थी. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने 210.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, रंजीत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म का गाना ‘बाला’ जबरदस्त हिट हो गया था.

ये भी पढ़ें- प्यार, धोखा और फिर पति का कत्ल, इस बॉलीवुड फिल्म से बिल्कुल मेल खाती है सोनम रघुवंशी कांड की कहानी

Read More at www.abplive.com