फिर आया भीषण भूकंप, 6.3 तीव्रता से डोलने लगी धरती, घरों से भागे लोग, इमारतों को नुकसान

Earthquake Update: भूकंप की वजह से एक बार फिर धरती कांप उठी. भारत के बाद अब कोलंबिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में 1 जून को 2.7 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से लगभग 170 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां रविवार को आए भूकंप को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं.

राजधानी बोगोटा से लगभग 170 किलोमीटर पूर्व में आए भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. अहम बात यह है कि कोलंबिया के अधिकतर हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया. एएफपी की एक खबर के मुताबिक भूकंप के केंद्र से कुछ ही दूर पारटेब्यूनो शहर में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ इमारतें ढह भी गई हैं. इनमें एक चर्च भी शामिल है. चर्च की एक दीवार गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है.

गंभीर नुकसान की खबर नहीं

कोलंबिया में आए भूकंप की वजह से किसी तरह के मानवीय नुकसान की खबर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जगहों पर मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है. जहां इमारतों को नुकसान हुआ है, वहां मलबे को हटाए जाने का काम शुरू कर दिया गया था. कोलंबिया से पहले और भी जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी आया था भूकंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 1 जून को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समय के मुताबिक भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मेरठ जिले के आसपास के क्षेत्र में रहा है. भूकंप का केंद्र 28.87 उत्तरी अक्षांश और 77.96 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. हालांकि, भूकंप की तीव्रता हल्की होने के बावजूद लोगों ने इसे महसूस किया. भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी.

Read More at www.abplive.com