tnpl 2025 ashwin got angry on female umpire

Tamilnadu premier league 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का 5वां मुकाबला रविवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और आई ड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अनुभवी क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने गुस्से से मैदान में सभी को चौंका दिया. इसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डिंडीगुल ड्रैगन्स और आई ड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेले गए इस मुकाबले से ज्यादा चर्चा अश्विन के व्यवहार की हो रही है

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक खराब प्रदर्शन के बाद अश्विन अब TNPL में खेल रहे हैं. उनको डिंडीगुल ड्रैगन्स में बतौर कप्तान टीम में शामिल किया गया था. इस सीजन के पांचवे मैच में अश्विन ने टॉस हारने के बाद बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन पहले ओपनिंग का यह फैसला उनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ. वह केवल 18 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें तिरुप्पुर के कप्तान और स्पिनर रविस्रीनिवासन साई किशोर ने अपने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

अश्विन को अंपायर का यह फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत ही महिला अंपायर की ओर रुख किया और उनके फैसले पर बहस करने लगे. अश्विन का मानना था कि वह एलबीडब्ल्यू आउट नहीं हैं क्योकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है. अंपायर ने उन्हें  बिना देरी किए आउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले से अश्विन काफी नाखुश और गुस्से में दिखे. जब वह आउट होकर पवेलियन की ओर वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने गुस्से में आकर जोर से अपना बल्ला अपने पैड पर मारा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.

डिंडीगुल की निराशाजनक बल्लेबाज़ी

डिंडीगुल ड्रैगन्स की बल्लेबाज़ी इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रही. डिंडीगुल की पूरी टीम 16.2 ओवर में केवल 93 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई. डिंडीगुल के केवल तीन बल्लेबाज़ ही दोहरे अंक में रन बनाने में सफल हुए. शिवम ने सबसे अधिक 30 रन बनाकर एक अहम योगदान दिया.

वहीं दूसरी ओर तिरुप्पुर के गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजी के प्रदर्शन किया. राइट-आर्म सीमर एसक्कीमुथु ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरुप्पुर की टीम के बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी की और कोई गलती नहीं की. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तुषार रहेजा ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली और तिरुप्पुर ने यह मुकाबला केवल 1 विकेट खोकर 49 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके अश्विन का IPL 2025 में भी नहीं चला जादू

दिसंबर 2024 में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में ही अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर  अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट अपने नाम किए हैं.

38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन के लिए तमिलनाडू प्रीमियर लीग का यह सीज़न अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए थे और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने पूरे सीजन केवल 33 रन ही बना पाए थे. सीएसके द्वारा कुछ मुकाबलों में तो उन्हें प्लेइंग 11 में भी शामिल नहीं किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अगले साल उन्हें रिलीज़ कर सकती है.

Read More at www.abplive.com