Team India कहर बनकर टूटेंगे ये 3 इंग्लिश गेंदबाज, RO-KO के न रहने पर संभलकर करना होगा बल्लेबाजों इंग्लैंड का शिकार

Team India: हेड कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम को इंग्लैंड में जीत दिलाने के लिए तैयार है। भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा जोश भी दिख रहा है। लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लिश पिचों के साथ ही विरोधी टीम के तीन तेज तर्रार गेंदबाजों से भी बचना होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों को संभलकर इनका सामना करना होगा।

इंग्लैंड सीरीज इस बल्लेबाज के करियर के लिए बनने वाली है संजीवनी

क्रिस वोक्स

Chris Woakes Brydon Carse Jamie Overton Will Trouble Team India S Batsmen

इंग्लिश टीम के दिग्गज गेंदबाज क्रिस वोक्स से भारतीय बल्लेबाजों (Team India) को सबसे ज्यादा खतरा है। दिग्गज गेंदबाज अपने देश की पिचों से भली भांति अवगत होने के साथ ही अनुभव से भी फायदा उठाता नजर आएगा। ऐसे में खासतौर पर युवा खिलाड़ियों के सामने क्रिस वोक्स (Chris Woakes) का जलवा देखने को मिल सकता है। 36 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट खेलकर 181 विकेट लिए हैं। वो टीम इंडिया के खिलाफ 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें खिलाड़ी ने 33 की एवरेज से 23 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत के खिलाफ क्रिस वोक्स का परफॉर्मेंस

मैच विकेट एवरेज रन सेंचुरी
9 23 33 320 1

ब्रायडन कार्स

इंग्लिश टीम के राइट आर्म फास्ट बॉलर ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) भी भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए सिर्फ 5 टेस्ट ही खेले हैं। लेकिन खिलाड़ी ने इस दौरान 27 विकेट अपने नाम किए हैं। विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए 29 साल के इस खिलाड़ी को जाना जाता है। वो इंग्लैंड के पिचों पर टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं।

जेमी ओवरटन

इंग्लिश खिलाड़ी जेमी ओवरटन (Jamie Overton) के लिए भारत के खिलाफ सीरीज (Team India) काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। वो अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 31 साल के खिलाड़ी को साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला और आखिरी मौका मिला था। लेकिन अब ये बॉलिंग ऑलराउंडर टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकता है। उन्होंने इकलौते टेस्ट में दो विकेट अपने नाम किए हैं।

शुभमन गिल इंग्लैंड में कर सकते हैं साल 2007 के बाद जीत का इंतजार खत्म

Read More at hindi.cricketaddictor.com