<p style="text-align: justify;"><strong>मेष साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />मेष राशि वालों का इस सप्ताह प्रेम संबंध मजबूत बनेगा, शुक्र अनुकूल रहने के कारण प्रेमी के साथ रोमांस में वृद्धि होगी. प्रियतम का पूरा सहयोग मिलेगा, प्रियतम आपके बात से प्रसन्न रहेगी, प्रितम को अपने दिल की बात शेयर करे. बाहर घूमने का प्लान बनेगा, जिससे आप दोनों के रिश्ता और मजबूत होगा. प्रेम विवाह का योग बन रहा है, माह के अंतिम सप्ताह और रोमांटिक बनेगा वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वृष साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />वृष राशि वाले के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंध में स्थिरता बनेगी, एक दुसरे पर खूब भरोसा करेंगे. पहले से प्रेम संबंध में कोई दरार बनी हुई थी तो इस माह रिश्ता में सुधार होगा. दोनों मिलकर फिर से रिश्ते का लुफ्त उठाएंगे. अपनी प्रितम को प्रसन्न करने के लिए उपहार दे. रिश्ता में ताजगी आएगी. जो लोग नए प्रेम संबंध के इंतजार में है उनके नए मित्र बनेंगे. उनके साथ रोमांटिक रिश्ता बनेगा, विवाहित जीवन सुखमय व्यतीत होगा दोनों का आपसी सहमति बनेगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />मिथुन राशि वाले के लिए यह सप्ताह साधारण रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में प्रेमी के साथ छोटी छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा. इस समय आप दोनों समझदारी के साथ किसी बात पर चर्चा करे. प्रितम के भावना को समझे रिश्ता में मजबूती प्रदान होगा. पुरानी बात पर ज्यादा बहस नहीं करें. भविष्य के बात पर चिंतन करें. ग्रहों के अनुकूलता के कारण रिश्ता मजबूत बनेगा. आप दोनों मिलकर प्रेम संबंध को लेकर सजग रहेंगे. वैवाहिक जीवन में उथल पुथल मचेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कर्क साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />कर्क राशि वाले के लिए यह सप्ताह प्रेम के अंदरूनी गहराई तक पहुंचने का प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. आपके प्रितम भी आपके लव और रोमांस में सहयोग करेगी लेकिन आपको अपने प्रितम को खुश रखना पड़ेगा, उनके साथ पार्क में टहले, बाहर किसी होटल में डिनर या लंच कराए. रिश्ते और मजबूत होगा. जो लोग नए रिश्ते के खोज में है या पुरानी प्रेमिका से फिर से रिश्ता जोड़ने का मन में विचार है, उनसे संपर्क करे अपने प्यार पर सफलता प्राप्त करेंगे. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिंह साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />सिंह राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम संबंध को लेकर अनुकूल नहीं रहेगा. प्रेमी के साथ छोटे छोटे बात को लेकर विवाद बनेगा. सप्ताह के तीन दिन प्रेमिका से बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखे. इस समय अपने रिश्ते को अनुकूल बनाने प्रयत्न करे. आपकी सूझ बुझ के कारण अपने रिश्ता को मजबूती प्रदान दे सकते हैं. रिश्ते में नई रौशनी दें, अपने प्रेमी को समय दे, उनके साथ बाहर घूमने का प्लान बनाए, जो लोग लिविंग रिलेशनशिप है, उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में आपसी विचार में असमंजस बनेगा पत्नी को प्रसन्न रखे।</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कन्या साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />कन्या राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम संबंध में ताजगी तथा स्थिरता बनी रहेगी. प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जिसे आपके प्रेम संबंध में निखार आएगा. अपने रिश्ते को लेकर प्रसन्न रहेंगे. जिन्हें प्रेम संबंध में पहले विवाद बना हुआ था, या रिश्ता टूट गया था अपने रिश्ते को लेकर असमंजस में थे इस सप्ताह आपको अपने रिश्ते पर फिर से ताजगी महसूस करेंगे. खूब भरोसा बनेगा. प्रेमी के साथ खूब इंजॉय करेंगे. आपके अंदर प्रेम को लेकर उर्जा एक्टिव होगा. जो लोग नए प्रेम संबंध को लेकर असमंज में थे, उनका किसी नजदीकी के साथ प्रेम संबंध बनेगा. विवाहित जीवन में खूब प्रेम का खूब लुफ्त उठाएंगे.<br /> <br /><strong>तुला साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />तुला राशि वाले इस सप्ताह प्रेम संबंध को लेकर सचेत रहे. मंगल केतु का योग आपके प्रेम संबंध में स्थिरता नहीं बनने देगा. प्रेमी के साथ असमंजस की स्थिति बनेगी. एक दूसरे पर अपने रिश्ते को लेकर शंका बनेगा, एक दूसरे को गलत रिश्ते का आरोप प्रत्यारोप करेंगे. अहम होने के कारण दोनों के बीच टकराव होगा. इस समय आप समझदारी से किसी बात को लेकर निर्णय ले, जल्दबाजी से बचे. 10 जून से प्रेम संबंध में थोड़ा सुधार होगा, जो लोग नए रिश्ते के इंतजार में है, धैर्य रखना पड़ेगा. विवाहित जीवन मिलजुला रहेगा,आप दोनों का आपसी तालमेल बनेगा.<br /> <br /><strong>वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />वृश्चिक राशि वाले के लिए इस सप्ताह शुरुआत में प्रेम संबंध को लेकर सजग रहे. प्रेमी के साथ हल्का विवाद बनेगा लेकिन अपनी सूझबूझ से स्थिति संभाल लेंगे. रिश्ते में कोई बड़ा विवाद नहीं बनेगा. 10 जून के बाद लव रोमांस में ज्यादा समय व्यतीत होगा. प्रेमी के साथ फिर से गहरा जुड़ाव बनेगा. इस समय प्रितम के भावना को समझने का प्रयास करेंगे, उन्हें खुश करने को लेकर उत्साहित रहेंगे. नए रिश्ते के इंतजार में है किसी पुराने मित्र के साथ नयनार होगा. उनके साथ लव रोमांस को लेकर रिश्ता गहरा बनेगा. वैवाहिक जीवन में पहले से असमंजस बना हुआ था वह दूर होगा.<br /> <br /><strong>धनु साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />धनु राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम संबंध में ज्यादा समय व्यतीत होगा. प्रेम संबंध को लेकर उत्साहित रहेंगे. प्रेमी के साथ अपनी दिल के बात को शेयर करेंगे. प्रेमी भी आपको अपने प्रेम रस में भिगोकर रखेगी, प्रेमी के साथ अपना रोमांस में गति दे. रिश्ता और मजबूत बनेगा. प्रेमी का सहयोग के कारण आपके दैनिक जीवन में बदलाव दिखाई देगा. प्रेम संबंध किसी को शेयर नहीं करे. 10 जून से प्रेम संबंध में अनबन बनेगा. सावधान रहे, नए प्रेम संबंध के इंतजार में है उन्हें अपनी प्रेमी को प्यार का इजहार करे. वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा इस सप्ताह खूब रोमांस करेंगे <br /> <br /><strong>मकर साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />मकर राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ चरम सीमा पर रहेगा. प्रेम का अच्छा लुफ्त उठाएंगे, प्रेमी के साथ लव रोमांस के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. आप दोनों के रिश्ते में आपसी समझदारी और गंभीरता रिश्ते को और मजबूत बनाएगा. प्रेमी के तरफ से गिफ्ट मिल सकता है, जिसे आपके लव लाइफ में विश्वास बढ़ेगा. जिन्हें प्रेम संबंध में तनाव बना हुआ था इस सप्ताह फिर रिश्ता मजबूत बनेगा. नए प्रेम संबंध के लिए इस सप्ताह अच्छे योग बन रहा है इजहार करे. वैवाहिक जीवन में पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा नए कार्य का आरम्भ हो सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />कुंभ राशि वाले के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंध में नाराजगी बनेगी. पूरे सप्ताह एक दूसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया चलेगा. किसी पुरानी बात को लेकर रिश्ते में असमंजस बनेगा. समय है दोनों बैठकर अस्पष्ट कर ले, रिश्ते में बदलाव होगा. प्रेम संबंध अपने पवित्र रिश्ते के डोर में अच्छी तरह बांध कर रखें, लिविंग रिलेशनशिप में है, अपने दिल की बात एक दूसरे को शेयर करें. जो लोग सिंगल है, किसी का इंतजार में है देर नहीं करें. प्रेमी को इजहार करें. फीडबैक सकारात्मक मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में आप दोनों किसी समारोह में जाने का प्लान बनेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मीन राशि साप्ताहिक लव राशिफल</strong><br />मीन राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम संबंध 10 जून तक अनुकूल नहीं रहेगा. प्रितम आपसे नाराज रहेगी, ग्रहों के बदलाव के कारण अचानक से प्रेम संबंध में बदलाव होगा. प्रेमी प्रेम रस से बंशीभूत रहेगी, आपने अंदर प्रेम भावना को अहमियत दे. प्रेमी से दूर रहने का प्रयास नहीं करे. आप लव लाइफ में समय दे, दोनों के रिश्ते में तीसरे का दखलंदाज होगा. जो लोग सिंगल है इस माह अपना प्रेम का इजहार नहीं करे. वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा. पत्नी पत्नी एक दूसरे को सहयोग करेंगे परिवार में सौहार्द बनेगा.</p>
Read More at www.abplive.com