Pakistan Claims Destroyed Su 30 MKI Fight Jet At Adampur Airbase During Op Sindoor And Exposed Badly Know Truth

Pakistan Fake Claim: क्या पाकिस्तान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर खड़े सुखोई-30MKI को निशाना बनाया? या गुजरात के भुज एयरफील्ड में सतह से हवा में मार करने वाली S-400 मिसाइल यूनिट को तबाह कर दिया? ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुंह की खाने के बाद भी आतंक परस्त पाकिस्तान अपना झूठा नैरेटिव चलाने से बाज नहीं आ रहा है और ये कुछ झूठी अफवाहें हैं जिनको लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर से आईना दिखाया गया है.

दरअसल, कुछ पाकिस्तानी रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पिछले महीने चार दिन के सैन्य संघर्ष के दौरान उसकी सेना ने भारत के आदमपुर एयर बेस पर हमला किया था. डेमियन साइमन के मुताबिक, रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तान ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया और सुखोई Su-30 MKI विमान को नुकसान पहुंचाया. इसको लेकर उसने सैटेलाइट की तस्वीर भी शेयर की.

जानें क्या है सच्चाई?

हालांकि, उसने ऑपरेशन सिंदूर से दो महीने पहले मार्च 2025 में ली गई एक सैटेलाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें मिग-29 का रखरखाव चल रहा था और इंजन टेस्ट पैड के पास दिखाई देने वाली काली कालिख आम बात है. ऑपरेशन सिंदूर में जब से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, तब से इस्लामाबाद भारत के हमलों को बदनाम करने के लिए लगातार फेक नैरेटिव चला रहा है लेकिन, उसके सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि चीन के जेएफ-17 लड़ाकू विमान से दागी गई उसकी मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. एस-400 ने भारत में अपने हवाई ठिकानों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हमला करने से रोकने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

एस-400 को तबाह करने का दावा तब झूठा साबित हुआ जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संघर्ष खत्म होने के तीन दिन बाद 13 मई को आदमपुर एयरबेस गए और जवानों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जबकि वहां जमीन पर एक मिग-29 जेट और एक एस-400 साफ दिखाई दे रहा था.

बार बार बेनकाब होता पाकिस्तान 

इसके अलावा एक और फोटो सर्कुलेट की गई जिसमें भुज में भारतीय एस-400 रडार सिस्टम को तबाह करने का दावा किया गया. फोटो में मिलिट्री बेस के एप्रन पर काले धब्बे दिखाई दे रहे थे. बाद में एनालिसिस करने पर पता चला कि ये तेल के धब्बे या वाहन रखरखाव यार्ड से ईंधन रिसाव थे. साथ ही फोटो संघर्ष से पहले खींची गई थी और इसका किसी भी हमले से कोई भी संबंध नहीं था.

वहीं, पाकिस्तान ने नलिया एयरबेस की एक तस्वीर प्रसारित की, जिसमें रनवे के आसपास की मिट्टी काली होती दिखाई दे रही थी, जिससे बमबारी का संकेत मिलता है. विश्लेषण से पता चला कि कथित नुकसान ऊपर के बादल की छाया थी. एयरबेस का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से अछूता रहा.

ये भी पढ़ें: भारत के इस ‘दोस्त’ को मिलकर धमका रहे पाकिस्तान और तुर्की, मोदी सरकार करेगी ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने की व्यवस्था?

Read More at www.abplive.com