Rinku Singh Priya Saroj Engagement: आज लखनऊ के इस होटल में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की होगी सगाई, देखें- मेहमानों व पकवानों की लिस्ट

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारत के उभरते हुए क्रिकेटर रिंकू सिंह की मछली शहर से सपा सांसद प्रिया सरोज से आज रविवार (8 जून) को सगाई होने वाली है। यह कार्यक्रम लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में आयोजित होगा। जिसमें क्रिकेट जगत के साथ-साथ कई राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Video Viral : अब सपा नेता का रंगीन मिजाज कैमरे में कैद, गोद में युवती, हाथ में शराब की बोतल…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रम होटल के फलकर्न (Fulcurn) हॉल को सगाई की रस्म के लिए चुना गया है। इसकी क्षमता 300 से अधिक लोगों की है। देर रात तक सगाई के कार्यक्रम के लिए 12×16 फीट में भव्य स्टेज तैयार किया जाता रहा। कार्यक्रम के 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी। पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगा है। कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी, ताकि वीआईपी को किसी तरह की दिक्कत न हो। होटल के आसपास भी प्राइवेट और पुलिस की सिक्योरिटी रहेगी।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में शामिल होंगे ये खास मेहमान

रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, पूर्व स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहुंच गए हैं। इसके अलावा, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश, सांसद डिंपल यादव और सांसद फ्रेंड इकरा हसन भी शामिल होंगी।

सगाई का मेन्यू

पढ़ें :- ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय, अखिलेश यादव ने योगी सरकार साधा निशाना

दम आलू बनारसी

जीरा राइस

दाल लखनवी

कढ़ी पकौड़ा

मूंग दाल हलवा

पढ़ें :- Rinku-Priya Wedding : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज इस तारीख में करेंगे शादी, सगाई की डेट भी तय

शाही टुकड़ा

इमरती

रबड़ी

कॉफी

चाय

कूकीज

पढ़ें :- सपा नेता आजम खान की पत्नी व बेटे का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

वैनिला आइसक्रीम

वेज हॉट सूप

आलू चना चाट

पापड़ी चाट

मिक्स वेज रायता

पाइनएप्पल रायता

दही भल्ला

पढ़ें :- BJP के आने के बाद एक के बाद एक मंदिरों पर हो जा रहा है ‘प्रशासनिक क़ब्ज़ा’, ये देश की सांस्कृतिक-धार्मिक परंपरा के है विरुद्ध : अखिलेश यादव

पापड़

पनीर टिक्का लवाबदार

वेजिटेबल हक्का नूडल्स

वेजिटेबल मंचुरियन

भिंड़ी मसाला

Read More at hindi.pardaphash.com