sanjay raut Comments on CM Devendra Fadnavis Article Against Rahul Gandhi Match Fixing Remark

Sanjay Raut on Rahul Gandhi Vs Devendra Fadnavis: इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनावों में धांधली को लेकर लिखे लेख पर सियासत गरमा गई है. शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी अब इस पर प्रतिक्रिया दी है.  

संजय राउत ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि राहुल गांधी का लेख देश की जनता तक पहुंच चुका है और उसमें जो सवाल उठाए गए हैं, उनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए, न कि भारतीय जनता पार्टी को. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के हाईजैक होने की बात कही है और ये मुद्दा गंभीर है.

आरोप चुनाव आयोग है तो जवाब फडणवीस क्यों दे रहे हैं- राउत
संजय राउत से जब देवेंद्र फडणवीस के द्वारा लिखे आर्टिकल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने तो नहीं देखा कहां आर्टिकल है. मैंने राहुल गांधी का आर्टिकल जरूर पढ़ा है. क्योंकि देश के सभी जनता तक वो आर्टिकल पहुंच गया है. राहुल गांधी ने 5 अहम मुद्दों को उठाया है, जिसमें सबसे गंभीर आरोप चुनाव आयोग पर है. उन्होंने पैनल बदलने, मतदाता सूची में गड़बड़ी, और अचानक 60 लाख से अधिक नए वोटरों के जुड़ने जैसे मामलों का जिक्र किया है.” राउत का कहना है कि इन सवालों का जवाब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नहीं, बल्कि चुनाव आयोग को देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “फडणवीस चाहे लेख लिखें या गीता, कोई असर नहीं पड़ेगा, उन्हें अब कोई पढ़ता नहीं.”

बीजेपी और उनकी गैंग ने महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया- राउत
राउत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी संविधानिक पद पर बैठे हैं और उन्हें यह सवाल पूछने का अधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उनकी सहयोगी शिंदे-अजित पवार गैंग ने चुनाव को “चोरी” किया है. उन्होंने कहा, “अगर लोकसभा में हम जीत सकते हैं, तो फिर कुछ महीनों में बीजेपी को इतना बड़ा बहुमत कैसे मिल गया?” उन्होंने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र में वास्तव में चुनाव हुए ही नहीं, बल्कि परिणाम पहले से तय थे.

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने लेख में नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लोकतंत्र के लिए “मैच फिक्सिंग जैसा जहर” बताया था. उन्होंने इसे “औद्योगिक स्तर” की धांधली करार दिया और चुनाव आयोग व अन्य संस्थाओं पर दुरुपयोग के आरोप लगाए. इसके जवाब में फडणवीस ने भी एक लेख लिखते हुए राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज किया और उन्हें लोकतंत्र का अपमान बताया. फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष के दावे पूरी तरह निराधार हैं.

Read More at www.abplive.com