बॉक्स ऑफिस पर धमाल के बाद अब OTT पर भी छाया ‘जाट’, सनी देओल ने दर्शकों के उड़ाए होश

Jaat on OTT: बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के सनी देओल ने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘जाट’ से दमदार वापसी की. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की पहली हिंदी फिल्म ‘जाट’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. मूवी ने रणदीप हुड्डा खलनायक के रोल में काफी पावरफुल दिखे. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू भी फिल्म का हिस्सा थे. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मूवी रिलीज हो चुकी है. सनी ने बताया कि ये ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही जाट

फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दो महीने बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. फिल्म 5 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सनी देओल ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और लिखा कि ब्लॉकबस्टर जाट की दहाड़ जारी है. ‘जाट’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. अब इस जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट का मजा हिंदी और तेलुगु में लें. उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बॉलीवुड के असली एक्शन स्टार सनी देओल सर. एक यूजर ने लिखा, जाट का धमाल अब नेटफ्लिक्स पर भी. एक यूजर ने लिखा, सर वापस आ गए.

जाट 2 के सीक्वल का फैंस कर रहे इंतजार

जाट की सफलता देखते ही अब मीडिया यूजर्स जाट के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की घोषणा पहले ही मेकर्स ने कर दिया है. बताया जा रहा है कि जाट 2 में और भी ज्यादा एक्शन और ड्रामा देखने को दर्शकों को मिलेगा. इसके अलावा वह सनी देओल गदर 3 को भी लेकर चर्चा में है.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

Read More at www.prabhatkhabar.com