Google Maps में एक स्पीडोमीटर फीचर है जो आपकी वर्तमान स्पीड को दिखाता है और अगर आप स्पीड लिमिट पार कर रहे हैं तो अलर्ट प्रदान कर सकता है। इस फीचर को चालू करने के लिए ऐप की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है।
Google Maps में स्पीडोमीटर को कैसे करें चालू:
स्टेप 1: Google Maps में स्पीडोमीटर को चालू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में ऐप को खोलना है।
स्टेप 2: Google Maps खोलने के बाद दाईं सबसे ऊपर नजर आ रही अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करना है।
स्टेप 3: प्रोफाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करने बाद आपको सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा और आपको उस पर टैप करना है।
स्टेप 4: प्रोफाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करने बाद आपको सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा और आपको उस पर टैप करना है।
स्टेप 5: सेटिंग्स में जाने के बाद सबसे ऊपर ही आपको नेविगेशन ऑप्शन का क्लिक करना है।
स्टेप 5: नेविगेशन में जाने के बाद नीचे की ओर आपको शो स्पीडोमीटर का ऑप्शन नजर आएगा, जहां पर आपको टॉगल को ऑन करना है।
एक बार स्पीडोमीटर फीचर चालू होने के बाद स्पीडोमीटर नेविगेशन के दौरान आपकी वर्तमान स्पीड दिखाएगा। इसके अलावा अगर आपकी लोकेशन पर स्पीड लिमिट उपलब्ध है तो स्पीडोमीटर यह भी संकेत देगा कि आप स्पीड लिमिट को पार कर रहे हैं या नहीं। वहीं स्पीड इंडीकेटर ओवरस्पीडिंग को विजुअली इंडीकेट करने के लिए कलर भी बदल सकता है।
Read More at hindi.gadgets360.com