श्रीराम की तरह 8 साल का काटा वनवास, लेकिन नहीं हुआ उदास, अब भारतीय टीम के लिए खेलेगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

Team India: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने के लिए तैयार है। 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। लेकिन यहां पर हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पिछले 8 साल से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।

लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर टीम में वापसी कर ली है। ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड में खेलता नजर आने वाला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए काफी मददगार भी साबित होगा।

इंग्लैंड सीरीज से पहले इन तीन खिलाड़ियों की मजबूर करके दिलाया गया रिटायरमेंट, विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

इस खिलाड़ी की 8 साल के बाद होगी Team India में वापसी

After spending 8 years in exile, Karun Nair got a place in team India, will create a stir in England

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पंहुच चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंडिया ए की टीम के साथ पहले ही इंग्लैंड में खेल रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद अब हुनरमंद खिलाड़ी करुण नायर को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। करुण नायर को इंडिया ए टीम के साथ भी इंग्लैड भेजा गया है। वो सीनियर टीम में भी विराट कोहली के स्थान पर खेलते नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड में करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक

भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलते ही करुण नायर (Karun Nair) ने दोहरा शतक लगा दिया है। इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड पहले ही काफी अच्छा है। वो साल 2016 की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी लगा चुके हैं, तो अब जब खिलाड़ी को इंडिया ए के साथ इंग्लैंड भेजा गया है।

तो उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया है। करुण नायर के बल्ले को देखकर कहा जा रहा है कि वो सीनियर टीम के साथ ही धमाल मचाने वाले हैं। खिलाड़ी ने प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ Karun Nair का प्रदर्शन

मैच रन बैटिंग एवेरज शतक
3 320 160 1

श्रीराम की तरह काटा वनवास, अब विराट कोहली की जगह मिलेगा स्थान

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मौका दिया गया। लेकिन साल 2017 के बाद से वो टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं। पिछले एक साल में करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार तरह से चला है।

वो इस साल काफी 9 शतक लगाकर चर्चा में आए थे। जिसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल गया है। माना जा रहा है कि करुण नायर को टीम इंडिया में विराट कोहली के स्थान पर टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

विराट कोहली को जाना पड़ सकता है जेल, बैंगलोर भगदड़ का दोषी बताकर हुई एफआईआर

Read More at hindi.cricketaddictor.com