Dividend Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी दे रही है ₹75 का फाइनल डिविडेंड, 11 जून है रिकॉर्ड डेट – tata elxsi is giving rs 75 per share final dividend for fy25 record date is on june 11 check share return and target price

Tata Elxsi Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसकी सिफारिश कंपनी के बोर्ड ने अप्रैल महीने में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे मंजूर करते वक्त की थी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी, जो कि 25 जून को होने वाली है। इस मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा। टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Tata Elxsi शेयर एक महीने में 13 प्रतिशत चढ़ा

डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने वाली टाटा एलेक्सी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर BSE पर शुक्रवार, 6 जून को 0.32 प्रतिशत गिरावट के साथ 6469.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 40200 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक महीने में 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 43.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की राय

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया। मॉर्गन स्टेनली ने अब 4,660 रुपये प्रति शेयर और जेपी मॉर्गन ने 4,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। दोनों ही ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘अंडरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है। टाटा एलेक्सी पर कवरेज करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 11 ने स्टॉक पर ‘सेल’ रेटिंग दी है, एक ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि 2 अन्य ने ‘बाय’ की सिफारिश की है। ICICI Securities ने टाटा एलेक्सी शेयर के लिए रेटिंग को ‘सेल’ से ‘रिड्यूस’ कर दिया है। लेकिन टारगेट प्राइस 4300 से घटाकर 4250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

ESG बॉन्ड के जरिए L&T जुटाएगी ₹500 करोड़, पर्यावरण बचाते हुए SEBI की पहल का ऐसे उठाएगी फायदा

मार्च तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे

टाटा एलेक्सी के मार्च 2025 तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत गिरकर 172.41 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 908.33 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के 905.94 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से थोड़ा ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 1 प्रतिशत कम होकर 784.93 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,729 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com