Husain Haqqani G7 Comment: अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन में पहले न बुलाए जाने को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर उठे शोर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
हुसैन हक्कानी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो लोग बड़ी तस्वीर को समझते हैं, उन्हें पहले से ही पता था कि भारत के प्रधानमंत्री को G7 सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने लिखा, “जो लोग बड़ी तस्वीर को समझते हैं, उन्हें पता था कि भारत के प्रधानमंत्री को G7 बैठक में बुलाया जाएगा. लेकिन कुछ मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया पर कुछ लोग छोटी बातों पर शोर मचाते हैं और असली मुद्दा भूल जाते हैं.” हक्कानी का इशारा उन लोगों की ओर था जो पहले पीएम मोदी को न बुलाए जाने पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने लिखा कि लोग सोशल मीडिया पर बड़ी पिक्चर न देखकर साइड पिक्चर से ही दिखावटी और छिछला शोरगुल मचाते हैं.
Those who focus on the big picture always knew that India’s Prime Minister will be invited to attend the G-7 summit. Media (& social media) often lose sight of the big picture & generate noise, making it all about sideshows & irritants.
— Husain Haqqani (@husainhaqqani) June 6, 2025
15 से 17 जून तक होगा शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 15 से 17 जून तक अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस शहर में आयोजित किया जाएगा. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया.
जी7 सम्मेलन में शामिल होने के निमंत्रण पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बात कर उन्हें चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दीं और जी7 सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया. उन्होंने लिखा, “भारत और कनाडा दोनों जीवंत लोकतांत्रिक देश हैं, जिनके बीच मजबूत जनसंपर्क हैं. हम आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे.” G7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें-
IMF से लोन मिलते ही पाकिस्तान के स्पीकर और सीनेट चेयरमैन की हो गई बल्ले-बल्ले, शहबाज सरकार ने बढ़ा दी 5 गुना सैलरी
Read More at www.abplive.com