Eid-ul-Adha: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी बकरीद की बधाई

Eid-ul-Adha Wishes: आज (शनिवार 7 जून) भारत के विभिन्न हिस्सों में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha 2025) यानी बकरीद मनायी जा रही है। मुस्लिम समुदाय का यह त्योहार हजरत इब्राहिम की अल्लाह के प्रति समर्पण और श्रद्धा की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें :- ‘पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी…’ कटरा में बोले PM मोदी

बकरीद के मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ईद-उज-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें।’

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप 11 बार बोले कि मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया, हमारे पीएम ये तक नहीं बोल पाए कि झूठ कहा, क्योंकि यही सच्चाई है : राहुल गांधी

पीएम मोदी ने लिखा, ‘ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मज़बूत करे। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सभी को ईद मुबारक! प्यार और समझदारी हमारे दिलों को भर दे और हम सभी को एकजुट करे।’ इसके अलावा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बकरीद शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें :- Anji Bridge Inaugurates: पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज का किया उद्घाटन, देश को पहला केबल-स्टेड रेल पुल का भी मिला

Read More at hindi.pardaphash.com