बेंगलुरु भगदड़ मामले में अब एक्शन लेगा BCCI,कहा-  मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते

चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद अब बीसीसीआई एक्शन मोड में आ गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भयानक हादसे के बाद, बोर्ड भविष्य में इस तरह के आयोजनों को विनियमित करने के लिए औपचारिक दिशा-निर्देशों पर विचार कर रहा है. 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से बात करते हुए पुष्टि की कि अब लीग में भविष्य में खिताब के बाद जश्न मनाने के लिए मानदंड निर्धारित करने पर सक्रिय रूप से विचार किया जाएगा. सैकिया ने आगे कहा, “किसी न किसी स्तर पर बीसीसीआई को कुछ करना ही होगा. हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते.”

Read More at www.abplive.com