Dealing Room Check: – दरों में कटौती से NBFC, रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में फुल जोश नजर आया। रियल्टी इंडेक्स 4 परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर वायदा के टॉप गेनर बने। इसके साथ ही 5% से ज्यादा चढ़कर बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर बने। वहीं ब्लाक डील और दरों में कटौती से बजाज फिनसर्व में निचले स्तरों से अच्छी तेजी देखने को मिली। शेयर करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। उधर TVS मोटर और फीनिक्स मिल्स में भी खरीदारी का मूड दिखा। इधर डीलर्स ने आज मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) और आरईसी (REC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने रियल्टी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि रियल्टी शेयरों में घरेलू फंड्स की खरीदारी नजर आई है। इसका ओआई 4% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 1550-1570 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, Max Healthcare पर सुझाया सस्ता ऑप्शन
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आरईसी (REC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें आज ताजा खरीदारी नजर आई है। इसका ओआई 3% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि इसमें तेजी जारी रहेगी। डीलर्स को लगता है शेयर में 425-430 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com