Eid-ul-Adha 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार सभी को मिल-जुलकर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है. सीएम योगी ने अपने संदेश में ईद-उल-अजहा के मौके पर सभी को आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को और मजबूत करने का आह्वान किया है.
बकरीद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से आदेश देते हुए कहा है कि इस मौके पर सड़कों को रोककर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है. सीएम योगी ने साफ संदेश देते हुए कहा है कि नमाज केवल निर्धारित स्थानों पर ही की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ सकती है.
यूपी में बकरीद को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने भी बकरीद के मद्देनजर अधिकारियों को कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और किसी भी तरह की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए. यूपी के कई जिलों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की नजर है और बकरीद से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है. सहारनपुर, संभल, गोंडा जैसे संवेदनशील जिलों में यूपी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बकरीद के त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने इन जिलों में गश्त बढ़ा दी है.
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 7 जून से 9 जून तक जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. वहीं लाउडस्पीकर के प्रयोग पर सख्त दिशा-निर्देश लागू रहेंगे. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति नहीं होगी और दिन में भी आवाज सीमा का पालन अनिवार्य होगा.
Input By : आईएएनएस
Read More at www.abplive.com