सेबी से इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिली, जानें पूरी डीटेल

Electricity Derivatives: देश की सबसे बड़ी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (MCX) को इलेक्टिसिटी डेरिवेटिव्स (Electricity Derivatives) लॉन्च करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की मंजूरी मिली. इसे भारत की एनर्जी ट्रेडिंग के सेक्टर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया गया है.

इससे रेगुलटर्स- SEBI और केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) की एक गतिशील और सतत ऊर्जा बाजार को सक्षम बनाने में उनकी मजबूत प्रतिबद्धता और समर्थन मिलेगा. भारत का प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज MCX एक गतिशील और सस्टेनेबल पावर मार्केट बनाने का लक्ष्य रखता है.

ये भी पढ़ें- 15 दिनों में मुनाफे की सुनामी, नोट कर लें कमाई वाले 7 स्टॉक्स के नाम और टारगेट

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

MCX ने बयान में कहा,  इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स (Electricity Derivatives) से MCX पावर जनरेटर्स, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां और बड़े कंज्यूमर्स प्राइस वॉलेटिलिटि से बचाव कर सकेंगे और प्राइस रिस्क्स को ज्यादा प्रभावी ढंग से मैनेज कर सकेंगे, जिससे पावर मार्केट की कार्यक्षमता में सुधार होगा.

हेजिंग टूल करेगा प्रदान

इस पर MCX की एमडी एंड सीईओ प्रवीणा राय ने कहा, यह भारत के कमोडिटी इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण विकास को दर्शाता है. ये कॉन्ट्रैक्ट एक विश्वसनीय और प्रभावी हेजिंग टूल प्रदान करेंगे, जो फिजिकल और फाइनेंशियल पावर सेक्टर्स के बीच एक महत्वपूर्ण ब्रिज का काम करेंगे. 

MCX

बता दें कि MCX वर्तमान में बेस मेटल्स, बुलियन, एर्नजी और मेंथा ऑयल में कॉन्ट्रैक्ट्स की पेशकश करता है. इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स को शामिल करने से विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेटिव रिस्क मैनेजमेंट समाधानों के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म के रूप में इसकी स्थिति और अधिक मजबूत होती है.

Read More at www.zeebiz.com