Ed Sheeran Arijit Singh song Sapphire released singer sings in punjabi

Ed Sheeran Arijit Singh New Song: ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन इस वक्त अपने नए गाने ‘सैफायर’ को लेकर चर्चा में हैं. जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में साफ झलक रहा कि एड शीरन को इंडिया से बेहद लगाव है. खास बात ये है कि गाने को एड शीरन के साथ बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपनी आवाज दी है.

अरिजीत सिंह और एड शीरन का गाना सैफायर’ रिलीज

एड शीरन ने अपने इस शानदार गाने को इंडिया ट्रिप के दौरान शूट किया था. गाने में भारत की अलग-अलग लोकेशन्स नजर आ रही हैं. कभी एड शीरन सड़कों पर टहलते हुए दिखे, तो कभी समुद्र किनारे नजर आए. शीरन के गाने में भारत के स्थानीय लोगों के साथ-साथ युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का एक ग्रुप भी नजर आया है. गाना सोशल मीडिया पर कूब बवाल मचा रहा है.


शाहरुख ने कुछ सेकेंड में लूटी महफिल

वहीं एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाने का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान का कैमियो रहा. गाने में एड शीरन के साथ उनकी भी एक छोटी सी झलक देखने को मिली. इस दौरान वो ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. गाने को इंस्टा पर शेयर करते हुए शीरन ने लिखा, “सैफायर’ प्ले के लिए मेरा पहला गाना था, जिसने मुझे बताया कि एल्बम किस दिशा में जा रहा है. यही वजह है कि मैंने भारत के कुछ बेहतरीन संगीतकारों के साथ गोवा में रिकॉर्डिंग पूरी की.”

अरिजीत के साथ मिलकर बनाया पंजाबी वर्जन

शीरन ने ये भी लिखा कि, “मुझे अरिजीत को रिकॉर्ड पर लाना था. इसलिए मैंने और उन्होंने गाने का पूरा पंजाबी वर्जन बनाया है, जो अगले कुछ हफ़्तों में आ जाएगा. इसमें आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उम्मीद करता हूं कि ये आप लोगों को भी पसंद आएगा.”

ये भी पढ़ें –

‘मरा हुआ इंसान किसी को खुशी नहीं देता’, शादी के सवाल पर निया शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान

 

Read More at www.abplive.com