मस्क और टंप के बीच झगड़े से टेस्ला को हुआ बड़ा नुकसान, लुढ़के शेयर

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नाराजगी के चलते टेस्ला के शेयर्स पर खासा असर पड़ा है। इस तनातनी से गुरुवार को शेयर्स में तकरीबन 9% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। ऐसा तब हुआ जब राष्ट्रपति ने मस्क के नए टैक्स बिल पर निशाना साधा। वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि नए बिल के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी का अंत कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर मस्क भी शांत नहीं हैं, उन्होंने भी राष्ट्रपति को जवाब दिया है।

शेयर्स पर पड़ा असर

मस्क और ट्रंप के बीच टकराव का प्रभाव टेस्ला के शेयर्स पर दिखाई दे रहा है। कैपिटलाइजेशन में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर दोनों के बीच यह टकराव लंबे समय तक चला, तो हो सकता है कि इससे मस्क के अन्य बिजनेस पर भी असर देखने को मिल सकता है जैसे कि स्पेस एक्स या फिर एक्स।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की शी जिनपिंग से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

चल रही जुबानी जंग

ट्रंप ने गुरुवार को वन बिग ब्यूटिफुल बिल की एलन मस्क द्वारा आलोचना करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मस्क हमेशा से ही बिलों के प्रावधानों के बारे में जानते थे और इलेक्ट्रिक वाहनों की कटौती के बारे में भी। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क की नाराजगी इसलिए  भी है क्योंकि अब उनकी कंपनियों को सरकार की तरफ से अरबों रुपयों की मदद नहीं मिल रही, जिस वजह से EV इंडस्ट्री संघर्ष कर रही है। ट्रंप की यह टिप्पणी तब सामने आई जब मस्क ने टैक्स बिल को लेकर अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जताई। इस बयानबाजी से टेस्ला के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखी गई, और अब यह विवाद अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत दोनों में गर्म मुद्दा बन चुका है।

—विज्ञापन—

मस्क का जवाब

एलन मस्क ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस बिल के लिए ट्रंप के दावों को गलत ठहराया है। उन्होंने बताया कि मुझे विधेयक के बारे में नहीं पता, मैंने एकबार भी उसे नहीं देखा और इसे रात के अंधेरे में पारित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बिल इतनी जल्दी पास हुआ कि कांग्रेस के सभी लोग इसे पढ़ भी नहीं पाए हैं। मस्क ने एक्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए बताया कि मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते और डेमोक्रेट्स सदन को नियंत्रित करते और उनके पास रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होती।

 

Source-News 24

Source-News 24

क्यों हो रहा है यह विवाद?

इस तकरार के पीछे का कारण है कुछ दिनों पहले मस्क द्वारा लिया गया डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियेंसी (DOGE) के पद से इस्तीफा है। उनके लिए ओवल ऑफिस में फेयरवेल भी रखा गया था। इस पार्टी में मस्क की आंखों पर चोट लगी हुई थी, जिसका मजाक भी ट्रंप ने उड़ाया था। उन्होंने मस्क को थोड़ा मेकअप लगाने के लिए कहा था। हालांकि, मस्क इस पर खुश नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें- खुलकर सामने आई ट्रंप-मस्क की लड़ाई! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैंने बहुत मदद की, Tesla CEO बना सकते हैं नई पार्टी

Read More at hindi.news24online.com